कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 5, 2025

कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल

 कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल


जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदानी ने एक बड़ा बयान दिया है। मदानी ने कहा अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो। उन्होंने कहा कि नदियां हजारों सालों से बह रही हैं और सवाल किया कि आपने पानी तो रोक दिया है लेकिन इन नदियों का पानी कहां लेकर जाएंगे। मदानी के इस बयान से विरोध मच गया है कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल

HIGHLIGHTSमुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का- मौलाना मदनी।


पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी थी। एक तरफ जहां पूरा देश भारत का समर्थन कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के समर्थन में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदानी ने एक बड़ा बयान दिया है।


मदानी ने कहा, अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो। उन्होंने कहा कि नदियां हजारों सालों से बह रही हैं और सवाल किया कि आपने पानी तो रोक दिया है, लेकिन इन नदियों का पानी कहां लेकर जाएंगे।


'नदियां हजारों साल से बह रही ...'मदनी ने आगे कहा

मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का। देश में जीवन बिताने वाले एक 'मुस्लिम' के रूप में, मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए सही नहीं हैं।' 'अगर कोई पानी रोकता है, तो उसे रोकने दें... ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है।
15 यूट्यूब चैनलों पर भी भारत का बैन


बता दें पहलगाम हमलों के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कदम उठाए। भारत सरकार ने 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।


भारतीय बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों की एंट्री पर रोकवहीं एक पाकिस्तानी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि कई प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों और राजनेताओं के सोशल मीडिया हैंडल भारत में निलंबित कर दिए गए हैं।

इस बीच, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज में भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण करने वाले समूह का हिस्सा रही एक महिला ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एलान किया है।


ए कनबाई शिवजी हिरानी का भी आया बयानयुद्ध के दौरान अपनी भूमिका को याद करते हुए कनबाई शिवजी हिरानी ने कहा, 'रनवे को जल्द बनाना संभव नहीं था, लेकिन हमने इसे फिर से बनाकर संभव बनाया, क्योंकि यह देश का मामला था।'

उन्होंने कहा कि युद्ध में देश की जीत से उन्हें बहुत खुशी मिली, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने उन्हें परेशान कर दिया है। हिरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की अपील की।


पाकिस्तान से इतना प्यार है तो...मौलाना अरशद मदानी के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने उनका विरोध किया है। अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश राशिद ने उनके बयान पर विरोध जताया है, उन्होंने कहा-अगर पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहीं जाकर क्यों नहीं रहते।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages