जल्द आ रहे हैं दमदार ओवर-ईयर हेडफोन्स!
एप्पल और सोनी को टक्कर देने के लिए नथिंग जल्द ही अपने नए हेडफोन्स लॉन्च कर सकता है। नथिंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में जारी किए गए बिहाइंड-द-सीन वीडियो में कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही अपना पहला हेडफोन लॉन्च करेगी। ये ओवर-ईयर हेडफोन होने वाले हैं जिसमें आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी। चलिए इनके बारे में जानें

स्मार्टफोन, Earbuds के बाद अब नथिंग जल्द ही अपना पहला हेडफोन लॉन्च कर सकता है। दरअसल, 2022 में कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने यांको डिजाइन द्वारा तैयार किए गए एक फ्यूचरिस्टिक हेडफोन डिजाइन का कॉन्सेप्ट विज़ुअल दिखाया था और इसे 'क्रेजी कूल नथिंग हेड (1)' नाम दिया गया। उस वक्त इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। वहीं, अब कंपनी इन्हें लॉन्च करने की तैयारी में है।
नथिंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में जारी किए गए बिहाइंड-द-सीन वीडियो में कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही अपना पहला हेडफोन लॉन्च करेगी। आने वाले ऑडियो डिवाइस के बारे में कंपनी ने इसे एप्पल के AirPods Max और Sony के WH-1000XM6 के कॉम्पिटिटर के तौर पर पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानें...
कॉन्सेप्ट रेंडर में दिखी झलकबता दें कि नथिंग इन हेडफोन्स को सालों से टीज कर रहा है और कॉन्सेप्ट रेंडर काफी बार सामने आ चुके हैं। वहीं, आखिरकार अब कंपनी अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म किया है कि नया ऑडियो प्रोडक्ट इस साल लॉन्च होगा और गर्मियों में रिलीज होने की संभावना है।
नथिंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में जारी किए गए बिहाइंड-द-सीन वीडियो में कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही अपना पहला हेडफोन लॉन्च करेगी। आने वाले ऑडियो डिवाइस के बारे में कंपनी ने इसे एप्पल के AirPods Max और Sony के WH-1000XM6 के कॉम्पिटिटर के तौर पर पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानें...
कॉन्सेप्ट रेंडर में दिखी झलकबता दें कि नथिंग इन हेडफोन्स को सालों से टीज कर रहा है और कॉन्सेप्ट रेंडर काफी बार सामने आ चुके हैं। वहीं, आखिरकार अब कंपनी अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म किया है कि नया ऑडियो प्रोडक्ट इस साल लॉन्च होगा और गर्मियों में रिलीज होने की संभावना है।

कम कीमत में बेहतर साउंड क्वालिटीकीमत की बात करें तो नथिंग का हेडफोन 'महंगे' AirPods Max से काफी सस्ता हो सकता है। इसके बावजूद कंपनी दावा कर रही है कि इसकी परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं होगा। साउंड क्वालिटी के मामले में ये हेडफोन काफी जबरदस्त होने वाले हैं।
नथिंग फोन (3) के साथ हो सकते हैं लॉन्च
नथिंग के ओवर-ईयर हेडफोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने सटीक रिलीज डेट नहीं बताई है, लेकिन टाइमलाइन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी इन्हें नथिंग फोन (3) के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसके जुलाई 2025 में आने की उम्मीद है।
BIS पर दिखा नथिंग का नया फोननथिंग ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना अगला फ्लैगशिप फोन 3 लॉन्च करेगा। सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में लॉन्च की पुष्टि की है और आगामी हैंडसेट के बारे में कुछ जानकारी भी दी है। नथिंग फोन को हाल ही में BIS पर भी स्पॉट किया गया है, जो भारत में इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत दे रहा है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि केवल एक ही स्मार्टफोन हो सकता है।
No comments:
Post a Comment