अच्छी भावना नहीं दिखाने वाले देशों पर लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ', पारस्परिक शुल्क पर अमेरिका की अहम टिप्पणी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 19, 2025

अच्छी भावना नहीं दिखाने वाले देशों पर लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ', पारस्परिक शुल्क पर अमेरिका की अहम टिप्पणी

 अच्छी भावना नहीं दिखाने वाले देशों पर लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ', पारस्परिक शुल्क पर अमेरिका की अहम टिप्पणी


अमेरिका ने एक बार फिर से पारस्परिक टैरिफ को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि जो देश टैरिफ रेट को लेकर अच्छी भावना प्रदर्शित नहीं करेंगे या समझौते को लेकर हो रही वार्ता को टालेंगे उन पर दो अप्रैल को लागू हुआ टैरिफ फिर से लागू हो जाएगा।

अच्छी भावना न दिखाने वालों पर अमेरिका लागू करेगा बढ़ा टैरिफ। (फाइल फोटो)


जो देश टैरिफ रेट को लेकर अच्छी भावना प्रदर्शित नहीं करेंगे या समझौते को लेकर हो रही वार्ता को टालेंगे, उन पर दो अप्रैल को लागू हुआ टैरिफ फिर से लागू हो जाएगा। यह बात अमेरिका के वित्त मंत्री स्काट बेसेंट ने कही है।


विदेशी वस्तुओं के आयात पर यह शुल्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के बहुत से देशों पर बढ़ाया था। लेकिन उसके बाद मंदी की आशंका से नौ अप्रैल को यह शुल्क कम कर 10 प्रतिशत कर दिया।


कम शुल्क की व्यवस्था केवल 90 दिन रहेगी लागूबेसेंट ने कहा, कम शुल्क की व्यवस्था केवल 90 दिन लागू रहेगी। इस दौरान व्यापार करने वाले देशों को अमेरिकी माल पर लगने वाले टैरिफ को कम करना होगा और अमेरिका भी उसी के आधार पर अपना टैरिफ निर्धारित करेगा। नई शुल्क व्यवस्था के लिए भारत सहित कई देशों ने अमेरिका से वार्ता शुरू कर दी।

चीन के साथ टैरिफ व्यवस्था पर अमेरिका की बनी बात

पिछले हफ्ते इस तरह की वार्ता चीन के साथ पूरी हुई है। नई व्यवस्था में चीनी सामान पर अमेरिका 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा जबकि अमेरिकी माल पर चीन 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages