विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-पाक तनाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास मौजूद हथियारों में चीन का बड़ा हाथ है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को जानकारी ऑपरेशन खत्म होने के आधे घंटे बाद दी गई। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो-टोलरेंस नीति है और इस समय एकजुट होकर संदेश देने की आवश्यकता है।
जयशंकर ने चीन को किया एक्सपोज। (फाइल फोटो)पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान से अपना बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बनी संघर्ष की स्थिति में उसे ही मुंह की खानी पड़ी है। भारत के हवाई हमलों में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
भारत से तनाव के बीच चीन ने हमेशा की तरह पाक का साथ दिया। इस दौरान ड्रैगन की क्या भूमिका थी, इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
चीन की भूमिका पर बोले जयशंकरएक जर्मन अखबार फ्रैंककफर्टर ऑलगेमाइने जिटुंग को दिए इंटरव्यू में जयशंकर ने चीन की पोल खोली है। जयशंकर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत-पाक तनाव के पीछे चीन की भी भूमिका थी। इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाक के पास जितने भी हथियार हैं वो चीन के ही हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के आधे घंटे बाद पाक को बताया
इस बीच जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहली जानकारी इसके शुरू होने के आधे घंटे बाद (आपरेशन खत्म होने पर) दी गई थी। विदेश मंत्री ने यह जानकारी विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की सोमवार को हुई बैठक में दी।
कुछ दिन पहले जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के साथ ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी गई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाया था कि इतनी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को पहले क्यों दी गई। उन्होंने इसे 'अपराध' की संज्ञा दी थी।
एकजुट होने का संदेश
विदेश मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण दिया था कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले जानकारी नहीं दी गई थी। भाजपा और कांग्रेस के बीच इस पर काफी बहसबाजी हुई थी। जयशंकर ने इस बैठक के बारे में इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। ऑपरेशन सिंदूर और हर तरह के आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो-टोलरेंस नीति पर चर्चा हुई। इस समय हमें एकजुट होकर संदेश देने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment