Google Search में आया नया AI मोड, ऐसे करें इस्तेमाल; मिलेंगे पावरफुल फीचर्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 4, 2025

Google Search में आया नया AI मोड, ऐसे करें इस्तेमाल; मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

Google Search में आया नया AI मोड, ऐसे करें इस्तेमाल; मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लोग अपनी सर्च क्वेरीज के आजकल AI टूल्स की ही मदद लेने लगे हैं। इस बीच गूगल ने अपने सर्च में नए AI Mode फीचर को पेश किया है। इसे सर्च को ज्यादा डिटेल्ड स्मार्ट और हाईली पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। फिलहाल ये US में उपलब्ध है भारतीयों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Google ने सर्च में AI Mode फीचर पेश किया है।


गूगल हमेशा कुछ न कुछ नया लाता है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। इस बार टेक दिग्गज ने अपने सर्च में एक पावरफुल अपग्रेड को रोल आउट किया है। फीचर का नाम AI Mode है, जो सर्च को ज्यादा डिटेल्ड, स्मार्ट और हाईली पर्सनलाइज्ड बनाता है। ये फीचर गूगल सर्च के रियल-टाइम इंफॉर्मेशन एक्सेस और एडवांस्ड AI एन्हांसमेंट्स से लैस है।


गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'लोगों के सवाल अक्सर लंबे टास्क या प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होते हैं और वे चाहते हैं कि उनकी खोजी गई जानकारी फिर से मिले। अब हम डेस्कटॉप पर इसे आसान बना रहे हैं। हम आपके इनपुट के आधार पर AI Mode को तेजी से इंप्रूव और डेवलप करेंगे।'




AI Mode को गूगल सर्च में ऐसे यूज करें:

हाल ही में लॉन्च हुआ AI Mode गूगल लेंस के जरिए उपलब्ध है और अभी केवल US में है। अगर आप US में रहते हैं, तो साइन अप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं, कोई वेटलिस्ट नहीं है। US के कुछ यूजर्स को गूगल सर्च में नया AI Mode टैब दिखेगा।

इंडियन यूजर्स को इस फीचर के लिए कुछ महीने इंतजार करना होगा। लेकिन, आप गूगल ऐप के जरिए Google Experiment Labs जॉइन करके फीचर को जल्दी ट्राई कर सकते हैं।

इसके अलावा टेक दिग्गज ये भी सुझाव दिया है कि AI Mode को मोबाइल डिवाइस पर यूज करें, क्योंकि ये टेक्स्ट और इमेज दोनों सर्च के लिए बेस्ट काम करता है।

AI Mode के फीचर्स:

गूगल का AI Mode मौजूदा AI Overviews पर आधारित है और सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखता है। उदाहरण के लिए, हॉलिडे प्लान सर्च करने पर फ्लाइट डिटेल्स, वेदर फोरकास्ट, लोकल अट्रैक्शन्स और बुकिंग ऑप्शन्स एक ही रिजल्ट में मिल सकते हैं।

मल्टीमॉडल सर्च: टेक्स्ट और इमेज-बेस्ड क्वेरीज को सपोर्ट करता है।
फॉलो-अप सवाल: नया सर्च शुरू किए बिना फॉलो-अप सवाल पूछे जा सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड रिजल्ट्स: आपके रिफाइंड क्वेरीज के आधार पर जवाब देता है।
विजुअल कार्ड्स: बिजनेस रेटिंग्स, स्टोर आवर्स, लाइव प्राइसिंग और अवेलेबिलिटी जैसी रिच इंफो दिखाता है।
सर्च हिस्ट्री पैनल (डेस्कटॉप): लॉन्ग-टर्म टास्क के लिए यूजर्स को वहीं से शुरू करने देता है।
शॉपिंग ग्राफ से पावर्ड: 45 बिलियन प्रोडक्ट लिस्टिंग्स रियल टाइम में अपडेट होती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages