Hera Pheri 3 के लिए परेश रावल को मिलने वाली थी इतनी फीस, फिल्म छोड़ने के बाद वापस कर दिया साइनिंग अमाउंट - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 24, 2025

Hera Pheri 3 के लिए परेश रावल को मिलने वाली थी इतनी फीस, फिल्म छोड़ने के बाद वापस कर दिया साइनिंग अमाउंट

Hera Pheri 3 के लिए परेश रावल को मिलने वाली थी इतनी फीस, फिल्म छोड़ने के बाद वापस कर दिया साइनिंग अमाउंट

परेश रावल के अचानक हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। प्रियदर्शन अक्षय कुमार समेत फिल्म की टीम परेश के इस फैसले से दंग हो गई है। हाल ही में मेकर्स ने हेरा फेरी 3 के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा था। अब उनके फीस वापस करने की खबर आ रही है।

परेश रावल को हेरा फेरी 3 को मिलने वाली थी फीस। फोटो क्रेडिट- एक्स

HIGHLIGHTSहेरा फेरी 3 में नजर आने वाले थे परेश रावल
हेरा फेरी 3 का प्रियदर्शन कर रहे हैं निर्देशन
अक्षय कुमार कर रहे थे हेरा फेरी 3 का निर्माण


हेरा फेरी यूनिवर्स में बाबू भइया बनकर परेश रावल ने सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया, लेकिन अब वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रहे। हेरा फेरी 3 से किनार करके परेश रावल ने बाबू भइया के फैंस को मायूस कर दिया है। बॉलीवुड की बेस्ट तिकड़ी के टूटने के बाद इस विवाद पर एक नया अपडेट सामने आया है।


जैसा कि आपको मालूम हो कि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 19 साल बाद बनने जा रही थी, जिसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाने जा रहे थे। सुनील शेट्टी और परेश राजी भी हो गए थे, लेकिन अनाउंसमेंट वीडियो शूट होने से पहले ही अचानक परेश ने इसे छोड़ दिया।


परेश रावल को मिली थी साइनिंग अमाउंटखबर आ रही थी कि कॉन्ट्रैक्ट साइन होने और साइनिंग अमाउंट लेने के बाद यूं परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका था। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दी है





परेश रावल को मिली थी इतनी फीसबॉलीवुड हगामा के मुताबिक, परेश रावल को हेरा फेरी 3 के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जानी थी जिसमें से 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट पहले ही दे दी गई थी। साथ ही उन्हें 15 प्रतिशत का इंट्रेस्ट भी दिया गया था। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद 14.89 करोड़ रुपये और दी जानी थी।



Paresh Rawal with Akshay Kumar - IMDb


दो साल तक होल्ड पर रखने वाली थी सैलरीरिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि परेश रावल को इस क्लॉज पर आपत्ति थी। फिल्म को 2026 या 2027 में रिलीज किया जाना था। ऐसे में परेश खुश नहीं थे कि उनकी सैलरी को 2 साल तक होल्ड पर रखा जाए। फिलहाल, परेश या फिर मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। दैनिक जागरण इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages