MI vs GT मुकाबले से पहले रोहित ने सिराज को दिया अनूठा गिफ्ट, तोहफा पाकर खिला तेज गेंदबाज का चेहरा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 6, 2025

MI vs GT मुकाबले से पहले रोहित ने सिराज को दिया अनूठा गिफ्ट, तोहफा पाकर खिला तेज गेंदबाज का चेहरा

 MI vs GT मुकाबले से पहले रोहित ने सिराज को दिया अनूठा गिफ्ट, तोहफा पाकर खिला तेज गेंदबाज का चेहरा


रोहित शर्मा ने सोमवार 5 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स क्लैश से पहले मोहम्मद सिराज को टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियन की अंगूठी भेंट की। सिराज पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जब टीम के सभी खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर बीसीसीआई ने अंगूठी गिफ्ट की थी तो सिराज उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे।

रोहित शर्मा ने सिराज को दी अंगूठी। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

HIGHLIGHTSटी20 वर्ल्ड कप के दौरान सिराज ने निभाई थी बड़ी भूमिका
MI बनाम GT मुकाबले से पहले रोहित ने सिराज को दी अंगूठी
6 मई को MI और GT के बीच खेला जाएग मुकाबला


रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम की सफलता में योगदान के लिए मोहम्मद सिराज को उनकी टी20 विश्व कप चैंपियंस अंगूठी भेंट की। पिछले साल नमन अवॉर्ड्स में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चैंपियंस रिंग भेंट की गई थी और सिराज इस समारोह का हिस्सा नहीं थे।


भारतीय कप्तान ने कहा कि सिराज समारोह में नहीं थे और उन्हें अंगूठी भेंट करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।



बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियोरोहित ने कहा, यह मोहम्मद सिराज के लिए है। वह समारोह में आने वाले थे और उन्होंने हमारे टी20 अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए, मैं गर्व के साथ उन्हें एक बहुत ही खास अंगूठी भेंट कर रहा हूं।

बता दें कि मंगलवार, 6 जून को वानखेड़े में मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस के दौरान रोहित ने सिराज को अंगुठी दी। टी20 वर्ल्ड चैंपियन रिंग पाकर सिराज का चेहरा खुशी से खिल गया।


गजब की फॉर्म में रोहित-सिराजबता दें कि सिराज और रोहित इस सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन फॉर्म में हैं। गुजरात टाइटन्स के लिए सिराज ने अब तक 10 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। रोहित ने इस सीजन की धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, वह फॉर्म में वापस आ गए हैं। रोहित ने MI के लिए 10 मैच में 293 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages