बहरीन चले ओवैसी, पाकिस्तान के चेहरे से उतारेंगे मुखौटा; बोले- 'आतंकियों की सरपरस्ती करता है PAK, सबको बताएंगे' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 24, 2025

बहरीन चले ओवैसी, पाकिस्तान के चेहरे से उतारेंगे मुखौटा; बोले- 'आतंकियों की सरपरस्ती करता है PAK, सबको बताएंगे'

 बहरीन चले ओवैसी, पाकिस्तान के चेहरे से उतारेंगे मुखौटा; बोले- 'आतंकियों की सरपरस्ती करता है PAK, सबको बताएंगे'


भारतीय नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 33 देशों की यात्रा पर निकला है। 59 सांसदों का यह दल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने और भारत के खिलाफ उन्हें तैयार करने के बारे में दुनिया को बताएगा। बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में असदुद्दीन ओवैसी सहित सांसदों का एक दल बहरीन के लिए रवाना हो चुका है।

बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

 दुनिया भर में पाकिस्तान के चेहरे से शराफत का मुखौटा उतारने के लिए भारतीय नेताओं का डिलिगेशन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ये नेता बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और भारत के खिलाफ उन्हें तैयार करता है।


भारत ने 59 सांसदों का सात प्रतिनिधिमंडल बनाया है। ये डिलिगेशन 33 देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद हुई कार्रवाई के बारे में इन देशों में भारत की बात रखेंगे। डिलिगेशन में शामिल सभी नेता अलग-अलग राजनीतिक दल के हैं।


बहरीन रवाना हुए ओवैसीबीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है। इस डिलिगेशन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।


ओवैसी ने बताया कि वह सात डिलिगेशन के ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। ये डेलिगेशन पहले बहरीन जाएगा, उसके बाद ये दल कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया जाएगा।


'पाकिस्तान आतंकियों की सरपरस्ती करता है'बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी ने कहा, "पहलगाम का जो दर्दनाक वाकया हुआ है। पिछले कई साल से हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकी कैंप को चलाता है और उसकी सरपरस्ती करता है। हम इन सारी बातों को इन देशों के सामने रखेंगे।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages