Raid 2 के सामने 27वें दिन भी सीना तान खड़ा रहा 'जाट', मंगलवार को कमा लिया इतना पैसा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 7, 2025

Raid 2 के सामने 27वें दिन भी सीना तान खड़ा रहा 'जाट', मंगलवार को कमा लिया इतना पैसा

 Raid 2 के सामने 27वें दिन भी सीना तान खड़ा रहा 'जाट', मंगलवार को कमा लिया इतना पैसा


बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन फिल्मों की आपसी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां रेड 2 लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है तो वहीं केसरी 2 भी रेस में बनी हुई है। हांलाकि इस बीच सनी देओल की 10 अप्रैल को रिलीज फिल्म जाट भी बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है।

जाट ने 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

सनी देओल की वापसी के बाद उनकी फिल्म 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 जैसी ओपनिंग तो नहीं मिली, लेकिन इसके बावजूद ऑडियंस को थिएटर तक खींच कर लाने में अभिनेता सफल रहे। उनकी फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 9 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद ही अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिससे 'जाट' का सिंहासन जरूर हिल गया।


हालांकि, दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म के बीच में फंसी 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। सनी देओल की 'जाट' को थिएटर में लगे हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी मैदान में बनी हुई है। मूवी ने मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, चलिए देख लेते हैं आंकड़े:


जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 27वें दिन कमाई इतनी रकमजाट के अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाली जाए, तो फिल्म के लिए पहला हफ्ता बहुत ही अच्छा गया था। 18 दिनों तक तो 'केसरी चैप्टर 2' की मौजूदगी में भी फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर खूब चला, लेकिन रेड 2 के थिएटर में आने से दो दिन पहले फिल्म का कलेक्शन बुरी तरह से गिर गया। करोड़ों से ये फिल्म सीधा लाखों में आ गिरी। तब से लेकर अभी तक जाट का कलेक्शन उठा नहीं है।




Photo Credit- Instagram

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 (Raid 2) के सामने 27वें दिन भी जाट घुटने टेकने और बॉक्स ऑफिस के मैदान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस फिल्म ने अपने पांचवें वीक के मंगलवार को टोटल 11 लाख रुपए तक का सिंगल डे कलेक्शन किया है।


वर्ल्डवाइड 117.51 करोड़
इंडिया नेट 87.72 करोड़
इंडिया ग्रॉस 103.51 करोड़
ओवरसीज 14 करोड़
सिंगल डे 11 लाख

एक महीने से पहले इंडिया-वर्ल्डवाइड हुई इतनी कमाई सनी देओल-रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा स्टारर जाट थिएटर में जल्द ही एक महीना पूरा करने वाली है, उससे पहले ही इस फिल्म की झोली भर चुकी है। वर्ल्डवाइड कमाई से अपना बजट रिकवर कर चुकी जाट ने इंडिया में अब तक 87.72 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जबकि इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पास पहुंच गया है और मूवी की 103.51 करोड़ के आसपास कमाई हुई है।




Photo Credit- Instagramमूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो एक्शन ड्रामा फिल्म ने 27 दिनों में टोटल 117.51 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने 14 करोड़ तक की कमाई की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages