नेतागिरी छोड़ एक्टिंग का दुनिया में वापसी कर रहीं Smriti Irani, Z+ सिक्योरिटी के साथ करेंगी आइकॉनिक सीरियल की शूटिंग - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 31, 2025

नेतागिरी छोड़ एक्टिंग का दुनिया में वापसी कर रहीं Smriti Irani, Z+ सिक्योरिटी के साथ करेंगी आइकॉनिक सीरियल की शूटिंग

 नेतागिरी छोड़ एक्टिंग का दुनिया में वापसी कर रहीं Smriti Irani, Z+ सिक्योरिटी के साथ करेंगी आइकॉनिक सीरियल की शूटिंग


टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने तुलसी के किरदार से Smriti Irani को घर-घर में मशहूर किया था। यह शो अपने समय में बेहद लोकप्रिय था। अब खबर है कि स्मृति इसके सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।


वापस एक्टिंग की राह पर चलीं Smriti Irani? (Photo Credit- X)

 भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी की खबर ने फैंस में उत्साह भर दिया है। इस शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी थीं, जो तुलसी विरानी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, अब बताया जा रहा है कि इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।


खास बात यह है कि स्मृति इस बार Z+ सिक्योरिटी के साथ सेट पर नजर आ रही हैं। निर्माता एकता कपूर इस शो को फिर से ला रही हैं, और इसका आधिकारिक ऐलान जून 2025 में होने की उम्मीद है।


क्या होगा शो में इस बार खास?क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2000 से 2008 तक चला और इसने भारतीय टीवी को नया मुकाम दिया। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने तुलसी और मिहिर के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता था। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक शो में अमर उपाध्याय भी मिहिर की भूमिका निभा सकते हैं।




Photo Credit- Xसेट पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। एक सूत्र ने इंडिया फोरम्स को बताया कि स्मृति, अमर और एकता कपूर को छोड़कर बाकी सभी के मोबाइल फोन टेप किए जा रहे हैं ताकि कोई जानकारी लीक न हो। सेट के आसपास लोगों की आवाजाही भी सीमित है।

फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंटशो के पहले सीजन में हितेन तेजवानी, मंदिरा बेदी, मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। खबर है कि मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना नए सीजन में कैमियो रोल में दिख सकती हैं। हितेन तेजवानी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “शो की वापसी का विचार रोमांचक है। अगर मुझे बुलाया गया, तो मैं जरूर काम करूंगा।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि छह-सात साल पहले भी शो की वापसी की बात हुई थी, लेकिन स्मृति की व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो सका।




Photo Credit- X
स्मृति का फिल्मी सफरस्मृति ईरानी ने 2003 में बीजेपी जॉइन की और 2014 से 2024 तक कई मंत्रालयों में अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। अब अभिनय में उनकी वापसी से फैंस उत्साहित हैं। यह शो 150 एपिसोड्स का होगा, जो 2000 एपिसोड्स के माइलस्टोन को पूरा करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages