TCL ने लॉन्च किया सस्ता 5G फ्लिप फोन, कीमत सिर्फ 6800 रुपये; मिलता है क्वालकॉम का प्रोसेसर
TCL ने नया फोल्डेबल फोन Flip 4 5G लॉन्च किया है जिसमें क्लासिक क्लैम डिजाइन और मॉर्डन कनेक्टिविटी है। यह फोन अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है और इसमें दो डिस्प्ले की-पैड क्वालकॉम प्रोसेसर और रियर कैमरा है। TCL Flip 4 5G में 1.77 इंच का एक्सटर्नल और 3.2 इंच का इंटरनल LCD डिस्प्ले है। इसमें 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 79.99 डॉलर है।
TCL Flip 4 5G फ्लिप फोन हुआ लॉन्चTCL ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फीचर पोन Flip 4 5G को लॉन्च किया है। यह फोन क्लासिक क्लैम डिजाइन और मॉर्डन कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। TCL Flip 4 5G स्मार्टफोन फिलहाल अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को दो डिस्प्ले मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें की-पैड भी दिया गया है।
इस फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर और रियर कैमरा भी दिया गया है। यहां हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
TCL Flip 4 5G के स्पेसिफिकेशनTCL Flip 4 5G फोन में 1.77-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले नोटिफिकेशन के लिए दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.2-इंच का इंटरनल LCD स्क्रीन भी मिलती है। इस फ्लिप फोन में की-पैड दिया गया है। TCL के इस फोन में नॉइस कैंसिलेशन और एचडी वॉइस सपोर्ट के लिए ड्युल माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है।

टीसीएल का यह फोन KaiOS 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में microSD का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Google Maps, YouTube, email, और वेब ब्राउजर जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। टीसीएल के इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी है।
TCL Flip 4 5G फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन MP3 और FLAC मीडिया फाइल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में FM रेडियो, कैलेंडर, कैलकुलेटर जैसे फीचर भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी ने 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।
TCL Flip 4 5G की कीमतTCL Flip 4 5G फीचर फोन को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन को T-Mobile और Metro by T-Mobile रिटेल स्टोर से फिलहा 79.99 डॉलर (करीब 6800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
इस फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर और रियर कैमरा भी दिया गया है। यहां हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
TCL Flip 4 5G के स्पेसिफिकेशनTCL Flip 4 5G फोन में 1.77-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले नोटिफिकेशन के लिए दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.2-इंच का इंटरनल LCD स्क्रीन भी मिलती है। इस फ्लिप फोन में की-पैड दिया गया है। TCL के इस फोन में नॉइस कैंसिलेशन और एचडी वॉइस सपोर्ट के लिए ड्युल माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है।

टीसीएल का यह फोन KaiOS 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में microSD का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Google Maps, YouTube, email, और वेब ब्राउजर जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। टीसीएल के इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी है।
TCL Flip 4 5G फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन MP3 और FLAC मीडिया फाइल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में FM रेडियो, कैलेंडर, कैलकुलेटर जैसे फीचर भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी ने 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।
TCL Flip 4 5G की कीमतTCL Flip 4 5G फीचर फोन को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन को T-Mobile और Metro by T-Mobile रिटेल स्टोर से फिलहा 79.99 डॉलर (करीब 6800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment