वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर, पहले दिन गिरे कुल 14 विकेट; ऑस्ट्रेलिया पस्त… मचा हाहाकार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 26, 2025

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर, पहले दिन गिरे कुल 14 विकेट; ऑस्ट्रेलिया पस्त… मचा हाहाकार

 वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर, पहले दिन गिरे कुल 14 विकेट; ऑस्ट्रेलिया पस्त… मचा हाहाकार


WI vs AUS 1st Test Day 1: जायडेन सील्स और शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में धमाल मचाया। इन दोनों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। केनिंगस्टन ओवल में ओपनिंग टेस्ट के पहले दिन कंगारू टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में विंडीज ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 57 रन बनाए। अभी वह पहली पारी में कंगारू टीम से 123 रन पीछे है।



WI vs AUS: वेस्टइंडीज के इन दो गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर


 WI vs AUS 1st Test Day 1: जायडेन सील्स और शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में धमाल मचाया। इन दोनों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। केनिंगस्टन ओवल में ओपनिंग टेस्ट के पहले दिन कंगारूटीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई।


विडींज का पेस अटैक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दिन के खेल तक 57 रन पर 4 विकेट गंवाए। कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भी कुल 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई।


WI vs AUS: विंडीज के दो गेंदबाज ने काटा बवाल

दरअसल, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS 1st Test Day 1 Highlights) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार रही। पहले दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने कंगारू टीम 180 रन पर ही ऑलआउट हुई।

जायडेन सील्स और शमार जोसेफ ने कुल 9 विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया। सील्स ने 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि जोसेफ ने 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड (59) बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 47 रन निकले।

बता दें कि स्टीव स्मिथ चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं और वहीं, मार्नस को मौका नहीं मिला गया। कंगारू टीम ने सैम कॉन्स्टास को डेब्यू का मौका दिया, जिसमें वह महज 3 रन ही बना सके और शमार जोसेफ की गेंद पर LBW आउट हुए। उसी ओवर में कैमरन ग्रीन भी आउट हो गए। एक बार जीवनदान मिलने के बाद वह सील्स की गेंद पर पुल शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। शाई होप ने उनका कैच लपका।

पहले दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने बनाए 57 रन

इसके जवाब में वेस्टइंडीज (WI vs AUS) की शुरुआत भी खराब रही। दोनों ओपनर्स क्रैग और जॉन सस्ते में पवेलियन लौटे। कीसी के बल्ले से महज 20 रन निकले। ब्रैंडन किंग (23) और रोस्टन चेज (1) रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन के खेल में स्टंप्स तक विंडीज टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 57 रन रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages