सेफ इन्वायरमेंट के लिए बदलें डिजिटल आदतें, अपनाएं ये 5 स्मार्ट तरीके - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 5, 2025

सेफ इन्वायरमेंट के लिए बदलें डिजिटल आदतें, अपनाएं ये 5 स्मार्ट तरीके

सेफ इन्वायरमेंट के लिए बदलें डिजिटल आदतें, अपनाएं ये 5 स्मार्ट तरीके

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करना है। साल 2025 के पर्यावरण दिवस की थीम ‘एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ है। टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचाया जा सकता है। पुराने गैजेट का फिर से इस्तेमाल करें या दान करें डिजिटल बनें और एनवायरनमेंट फ्रेंडली कूलेंट वाले AC लें।

टेक्नोलॉजी भी बन सकती है धरती की रक्षक


 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है। इस दिन का मकसद लोगों को एनवायरनमेंट बचाने के लिए जागरूक करना है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि हम चाहें कितने भी टेक्नोलॉजी से जुड़े हों, फिर भी छोटे-छोटे बदलाव करके प्रकृति की मदद कर सकते हैं। वहीं, साल 2025 के पर्यावरण दिवस की थीम भी ‘एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ (End Plastic Pollution) रखी गई है।


यह थीम इसलिए सेलेक्ट की गई है, क्योंकि प्लास्टिक पॉल्यूशन आज दुनिया की सबसे बड़ी एनवायर्नमेंटल प्रॉब्लम में से एक बन गया है, लेकिन अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में टेक्नोलॉजी जैसे मोबाइल, कंप्यूटर का सही और समझदारी से यूज करें, तो हम एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचने से बचा सकते हैं। इसी के चलते आज हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए भी पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...


अपने पुराने गैजेट का फिर से करें इस्तेमालपिछले कुछ वक्त से इलेक्ट्रॉनिक कचरा लगातार बढ़ रहा है और इससे निपटने का एक तरीका यह है कि पुराने गैजेट का फिर से इस्तेमाल किया जाए। उदाहरण के लिए एक पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा, टीवी रिमोट, बेबी मॉनिटर या स्मार्ट होम हब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि एक बड़ी स्क्रीन टैबलेट को आप डिजिटल फोटो फ्रेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पुराने टीवी का यूज CCTV कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए किया जा सकता है।


अपने पुराने गैजेट करें दान


वहीं, अगर संभव हो तो अपने पुराने गैजेट जैसे लैपटॉप, मॉनिटर आदि किसी ऐसे शख्स को दान करें जिसे इसकी जरूरत है। इससे न सिर्फ उनकी मदद होगी बल्कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी।


कागज को छोड़ें और डिजिटल बनेंकोविड-19 महामारी के बाद से डिजिटल सोलूशन्स का इस्तेमाल कहीं न कहीं बढ़ गया है। नोट्स लेने और रिमाइंडर के लिए डिजिटल राइटिंग पैड या स्मार्टफोन के नोट्स ऐप का इस्तेमाल होने लगा है। इससे कागज के इस्तेमाल में काफी कमी आई है। ऐसे में अगर आप भी अभी तक कागज का चीज़े लिख रहे हैं तो अब एनवायरनमेंट के लिए थोड़ा डिजिटल बनने का वक्त आ गया है।


एनवायरनमेंट फ्रेंडली कूलेंट वाले AC लें

एसी और रेफ्रिजरेटर अक्सर ओजोन के अनुकूल कूलेंट का इस्तेमाल करते हैं। इन उपकरणों को खरीदते समय, R32 कूलेंट वाले एसी और R600a कूलेंट वाले रेफ्रिजरेटर देखें, क्योंकि ये CFC और HFC से फ्री होते हैं। बिजली की बचत करने और एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले इफेक्ट को कम करने के लिए कम से कम 4-स्टार या 5-स्टार रेटिंग वाले घरेलू उपकरणों खरीदें। ज्यादा रेटिंग वाले डिवाइस बिजली के बिल को कम करने में भी मदद करेंगे।


हर डिवाइस के साथ नया चार्जर न खरीदेंआजकल हर एक स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप यहां तक की स्मार्टवॉच भी USB-C-बेस्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि एडाप्टर और केबल का इस्तेमाल कई डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। अगर आपका नया फोन चार्जर के बिना आता है, तो अपने पुराने डिवाइस का चार्जर इस्तेमाल करें। हर नए डिवाइस के साथ नए चार्जर की जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages