क्रांति देवी की जीत पर नहीं खत्म होगी प्रधान की लड़ाई, 5th सीजन में आएंगे कई धमाकेदार ट्विस्ट? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 25, 2025

क्रांति देवी की जीत पर नहीं खत्म होगी प्रधान की लड़ाई, 5th सीजन में आएंगे कई धमाकेदार ट्विस्ट?

 क्रांति देवी की जीत पर नहीं खत्म होगी प्रधान की लड़ाई, 5th सीजन में आएंगे कई धमाकेदार ट्विस्ट?


पंचायत का सीजन 4 मंगलवार को रात में रिलीज हुआ था। इस सीरीज में एक बार फिर से फुलेरा गांव में क्रांति देवी और मंजू देवी के चुनाव हुए, जिसमें बनराकस की पत्नी क्रांति बाजी मार गई। हालांकि, अगर आपको ये लग रहा है कि कहानी का द एंड यहीं हो गया है, तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि पांचवें सीजन में इससे भी बड़ा धमाका ऑडियंस को देखने को मिलेगा।



पंचायत सीजन 5 में क्या ट्विस्ट आ सकते हैं/ 


 पंचायत का नया सीजन 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। पहले के तीन सीजन को जहां समीक्षकों और फैंस दोनों से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं चौथा सीजन मिला-जुला रहा। पंचायत के तीन सीजन में जहां फुलेरा गांव में प्रधान बनने की लड़ाई के साथ-साथ कई और चीजों पर भी फोकस किया गया था।


वहीं पंचायत 4 को देखने के बाद फैंस इस बात से थोड़ा निराश हैं कि 1 से लेकर 8 एपिसोड तक सिर्फ और सिर्फ फुलेरा में होने वाली राजनीति पर फोकस किया गया है, लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसके पांचवें सीजन में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल सकते हैं। किस तरह से पंचायत के सीजन 5 की कहानी मोड़ लेगी, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:


पंचायत सीजन 4 की एंडिंग में क्या-क्या हुआ?

पंचायत के सीजन 4 की एंडिंग से मेकर्स ने ये हिंट दे ही दिया था कि इसका अगला सीजन भी आएगा, जिसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न होंगे। सीजन के अंत में ये दिखा दिया गया है कि साम-दाम दंड भेद अपनाकर बनराकस उर्फ दुर्गेश की पत्नी क्रांति देवी फुलेरा की नई प्रधान बन चुकी हैं और पंचायत ऑफिस में बोर्ड पर मंजू देवी की जगह उनका नाम एड हो चुका है।

वहीं दूसरी तरफ फुलेरा की राजनीति से दूर अभिषेक ने अपने CAT के एग्जाम क्लियर कर लिए हैं और उनके 97% आए हैं। पंचायत में सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए MBA की तैयारी कर रहे थे। प्रधान जी की बेटी रिंकी उनका रिजल्ट चेक करती है और बताती है कि वह पास हो गए, जिसके बाद दोनों खुशी से उछल पड़ते हैं। रिंकी और सचिव जी दोनों अपने दिल की बात कह चुके हैं। एक तरफ जहां फुलेरा में नई प्रधान के साथ नया बदलाव होने जा रहा है, तो वहीं रिंकी का दिल ये सोचकर दुखी हो रहा है कि अभिषेक गांव छोड़कर चला जाएगा।


पंचायत के पांचवें सीजन में आ सकते हैं ये बड़े ट्विस्ट?

पंचायत के पांचवें सीजन में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल सकते हैं। जैसे कैट का एग्जाम पास होने के बाद सचिव जी फुलेरा गांव और अपना पंचायत ऑफिस छोड़कर चले जाएंगे, या प्यार की खातिर वहीं रहेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। पत्नी मंजू देवी की हार से प्रधान जी थोड़े खफा जरूर हैं, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह एक बार फिर से इस पॉलिटिक्स में बाजी मार लेंगे।




अभिषेक कैसे प्रधान जी और मंजू देवी को बताएंगे कि वह रिंकी से प्यार करते हैं। इस बार उप प्रधान प्रहलाद चा सीरीज में कम थे, ऐसे में ऑडियंस को ये उम्मीद है कि उनका रोल थोड़ा और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खुशबू और विकास की लव स्टोरी पर भी फोकस होगा। फैंस इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि पंचायत सीजन 5 में राजनीति पर नहीं, बल्कि फुलेरा गांव के लोगों की जिंदगी पर फोकस किया जाएगा, जोकि सीरीज की यूएसपी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages