आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ जर्मनी', जर्मन सांसदों ने माना पाक के खिलाफ जरूरी थी कार्रवाई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 7, 2025

आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ जर्मनी', जर्मन सांसदों ने माना पाक के खिलाफ जरूरी थी कार्रवाई

 आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ जर्मनी', जर्मन सांसदों ने माना पाक के खिलाफ जरूरी थी कार्रवाई


भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन संसद बुंडेस्टाग की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट और सांसदों राल्फ ब्रिंकहाउस ह्यूबर्टस हील और जुर्गेन हा‌र्ड्ट से मुलाकात की। बाद में लाशेट ने कहा जर्मनी और भारत के बीच विश्वसनीय साझेदारी है खासकर वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर। हमने पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले पर भी चर्चा की।

जर्मन सांसदों ने माना पाक के खिलाफ जरूरी थी कार्रवाई (फोटो- एक्स)


जर्मनी के सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ है। उन्होंने माना की भारत आतंकी हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित है और वे इस बात को समझते हैं कि भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई क्यों की।


भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन संसद 'बुंडेस्टाग' की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट और सांसदों राल्फ ब्रिंकहाउस, ह्यूबर्टस हील और जुर्गेन हा‌र्ड्ट से मुलाकात की।


जर्मनी और भारत के बीच विश्वसनीय साझेदारी
बाद में लाशेट ने कहा, ''जर्मनी और भारत के बीच विश्वसनीय साझेदारी है, खासकर वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर। हमने पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले पर भी चर्चा की। जर्मनी आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ है। अब यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष विराम बना रहे और संवाद जारी रहे। शांति हम सभी के लिए फायदेमंद है।''

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की दृढ़ स्थिति को स्पष्ट किया और परमाणु ब्लैकमेल के सामने नहीं झुकने के अपने संकल्प को रेखांकित किया।


हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं
सांसद जुर्गेन हा‌र्ड्ट ने कहा, 'हमने पाकिस्तान सरकार से उनके देश में आतंकी समूहों को खत्म करने के लिए कहा है। हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत ऐसे संघर्षों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए एक तंत्र स्थापित करने का तरीका खोजेगा, लेकिन हम समझते हैं कि भारत ने कार्रवाई क्यों की।''

भारतीय दल ने जर्मन संसद के उपाध्यक्ष ओमिद नूरीपुर के साथ भी फलदायी बातचीत की और आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख को जर्मनी के मजबूत व स्पष्ट समर्थन की सराहना की। इस दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।


भारत आतंकी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित
नूरीपुर ने कहा कि भारत आतंकी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित है। चरमपंथ लोगों की सुरक्षा और लोकतंत्र व संस्थाओं में लोगों के विश्वास को कमजोर कर रहा है। इसलिए, हमें एकजुट होना होगा।


सुले व शिंदे के प्रतिनिधिमंडलों से मिले जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने विदेश मंत्री को अपने अभियान और अनुभवों से अवगत कराया।

सुले की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल कतर, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया एवं मिस्त्र की यात्रा से लौटा है। जबकि श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो एवं सिएरा लियोन की यात्रा से वापस आया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages