पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रांस टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लीग का अब तक का सबसे बड़ा 259 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गायक अल्तमश फरीदी और खानपुर से विधायक और लीग के सीईओ उमेश कुमार भी मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुए इंटरकांटिनेंटल लीजेंड लीग के ग्रैंड फिनाले में पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज जेसी राइडर ने 57 गेंद पर 130 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिससे ट्रांस टाइटंस ने इंडियन वॉरियर्स को 30 रनों से हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया।
हजारों दर्शकों से भरे मैदान में राइडर की यह तूफानी पारी किसी जादूगरी की तरह लग रही थी। उन्होंने 57 गेंद में 16 चौके और 7 छक्के लगाते हुए लगभग 229 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए और शुरुआत से ही मैच का रुख तय कर दिया।
20 ओवर में बनाए 259 रनपहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रांस टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लीग का अब तक का सबसे बड़ा 259 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, गायक अल्तमश फरीदी और खानपुर से विधायक और लीग के सीईओ उमेश कुमार भी मौजूद रहे।
पारी की शुरुआत करते हुए राइडर शुरू से ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने ढीली गेंदों का भरपूर फायदा उठाया। उनका पूरा साथ निभाया प्रतीक अठावले ने, जिन्होंने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर हुआ तहस नहसहालांकि, मिडिल ऑर्डर इस लय को बरकरार नहीं रख सका और ऋषि धवन (15 रन, 8 गेंद), सुमित वर्मा (1 रन, 2 गेंद) और नमन शर्मा (11 रन, 7 गेंद) जल्दी आउट हो गए, लेकिन पारी के अंत में पीनल शाह और प्रशांत गुज्जर ने तेजी से रन बनाकर स्कोर को पहाड़ जैसा बना दिया। खासकर प्रशांत ने जिन्होंने 400 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए।
नेगी ने बनाए 76 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन वॉरियर्स को कप्तान प्रियांक पांचाल ने 14 गेंद में 28 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद मौसीफ खान (13 रन, 10 गेंद) और केदार देवधर (19 रन, 11 गेंद) इस लय को बरकरार नहीं रख सके।
टीम के कुछ जल्दी विकेट गिरने के बाद पवन नेगी ने पलटवार की जिम्मेदारी उठाई और 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए लगभग 181 की स्ट्राइक रेट से 76 बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने चलते रनरेट बढ़ता चला गया और इंडियन वॉरियर्स 229/7 तक ही पहुंच पाए और मैच 30 रनों से हार गए।
No comments:
Post a Comment