बनी हाप' बाउंड्री कैच अब नहीं होगा मान्य, जानें बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियम कब से होंगे लागू - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

बनी हाप' बाउंड्री कैच अब नहीं होगा मान्य, जानें बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियम कब से होंगे लागू

 बनी हाप' बाउंड्री कैच अब नहीं होगा मान्य, जानें बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियम कब से होंगे लागू


MCC ने बाउंड्री के बाहर से हवा में छलांग लगाकर की जाने वाली बनी हाप कैच को अमान्य घोषित कर दिया है। नया नियम 17 जून से लागू होगा। इस नए नियम के लागू होने के बाद बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशा की मदद से टाम बैंटन द्वारा लिए गए जैसे शानदार कैच आगे से वैध नहीं माने जाएंगे।

एमसीसी ने कैच के नियमों में किया बदलाव। इमेज- एक्‍स


 क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने सीमा रेखा (बाउंड्री) के बाहर से हवा में छलांग लगाकर की जाने वाली 'बनी हाप' (हवा में एक से ज्यादा बार उछलकर) कैच को अमान्य घोषित कर दिया है। नया नियम 17 जून से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से लागू होगा। इस नए नियम के लागू होने के बाद बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशा की मदद से टाम बैंटन द्वारा लिए गए जैसे शानदार कैच आगे से वैध नहीं माने जाएंगे।


एमसीसी ने नेसर द्वारा लिए गए कैच का जिक्र करते हुए कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले बनी हाप लगाई। नियमों के अनुसार यह तब सही लग रहा था लेकिन बाद में समीक्षा करने के बाद ऐसा लगा कि वह सचमुच कई बार सीमा रेखा से बाहर निकले थे और वापस अंदर आए। इसके बाद आईसीसी और एमसीसी को अपने नियम 19.5.2 की समीक्षा करनी पड़ी।

एमसीसी ने स्पष्ट किया कि अब केवल वही कैच वैध माने जाएंगे जिनमें फील्डर मैदान के अंदर गेंद को पकड़ने का प्रयास करता है, चाहे वह मैदान के अंदर से गेंद को हवा में उछालकर बाउंड्री के बाहर जाए और फिर वापस अंदर आकर कैच ले, लेकिन ये केवल एक ही बार मान्य होगा। अगर फील्डर एक से ज्यादा बार बाउंड्री के पार जाकर हवा में गेंद को लपकता है तो इसे अवैध माना जाएगा।

नए नियम के अनुसार ये कैच होंगे वैधफील्डर अगर बाउंड्री से बाहर जाकर हवा में गेंद को छूता है, तो वह उसे केवल एक बार ही छू सकता है।
उसके बाद यदि फील्डर जमीन पर गिरता है, तो पूरी तरह से बाउंड्री के भीतर होना चाहिए।
यदि फील्डर बाहर गिरा या उसने बाउंड्री के बाहर कदम रखा तो फिर चाहे गेंद अन्य खिलाड़ी ने पकड़ी हो, उसे बाउंड्री माना जाएगा।
यह नियम रिले कैच (जब एक फील्डर गेंद को हवा में उछालकर दूसरे को कैच देता है) पर भी लागू होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages