राज्यपाल ने दो गांवों को लिया गोद, अफसरों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 5, 2025

राज्यपाल ने दो गांवों को लिया गोद, अफसरों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश

 राज्यपाल ने दो गांवों को लिया गोद, अफसरों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश


 गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो। विशेष तौर पर जल, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और पेयजल की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।





राज्यपाल रमेन डेका ने दो गांवों को लिया गोद 

 राज्यपाल रमेन डेका ने गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर ब्लॉक के दो गांवों मड़वाडीह और बिजली को गोद लिया है। पहले केवल मड़वाडीह को गोद लिया था, लेकिन अब बिजली ग्राम पंचायत को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। राज्यपाल ने मंगलवार को राजिम रेस्ट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर इस बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रशासन से गांवों की जनसंख्या, मौजूदा सुविधाएं और विकास की जरूरतों की जानकारी ली।

राज्यपाल ने साफ कहा कि इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो। विशेष तौर पर जल, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और पेयजल की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि दोनों गांवों के लिए 3 महीने का रोडमैप तैयार किया जाए।
गांवों में आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल सुविधा, टीबी उन्मूलन और स्कूल ड्रॉपआउट को रोकने के लिए अभियान चलाने कहा। बैठक में राज्यपाल के सचिव सीआर प्रसन्ना, कलेक्टर बीएस उइके, एसपी निखिल राखेचा, सीईओ जीआर मरकाम, डीएफओ लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर नवीन भगत भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages