बम की तरह फट गया चार्जिंग में लगा फोन, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, June 20, 2025

बम की तरह फट गया चार्जिंग में लगा फोन, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां

 बम की तरह फट गया चार्जिंग में लगा फोन, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां


फिर एक बार फोन ब्लास्ट की घटना सामने आई है खासकर चार्जिंग के दौरान। गलत चार्जर का इस्तेमाल ओवरहीटिंग कवर न हटाना 100% तक चार्ज करना और चार्जिंग के बाद सॉकेट से चार्जर न हटाना जैसी गलतियां खतरनाक हो सकती हैं। स्मार्टफोन कंपनियां ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। ओवरहीटिंग को नजरअंदाज न करें और चार्जिंग लिमिट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करें।

सिर्फ 2 महीने पुराना फोन बम की तरह फटा


।दौरान फोन काफी ज्यादा हीट हो रहे हैं। आईफोन तो ज्यादा टेम्परेचर होने पर चार्जिंग को ही स्लो कर देता है। वहीं, कुछ महंगे Android स्मार्टफोन भी अब ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने लगे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हाल ही में एक और फोन ब्लास्ट की घटना सामने आई है जिसमें सिर्फ 2 महीने पुराना फोन अचानक बम की तरह फट गया। बताया जा रहा है कि यह फोन चार्जिंग पर लगा था। इस दौरान अचानक फोन में जोरदार ब्लास्ट हुआ।

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि चार्जिंग के दौरान की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके स्मार्टफोन को खतरनाक बना सकती हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे वो 5 बड़ी गलतियां जो लोग चार्जिंग के वक्त अक्सर करते हैं और जिन्हें समय रहते सुधारकर आप इस तरह के हादसों से बच सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

गलत चार्जर का इस्तेमालहर स्मार्टफोन कंपनी यूजर्स को सलाह देती है कि फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें, लेकिन कुछ लोग पैसे बचाने के लिए चक्कर में एक सस्ता चार्जर खरीद लेते हैं जो न सिर्फ फोन की बैटरी हेल्थ को खराब करता है बल्कि आगे चलकर ऐसे ही फोन ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है।

कुछ लोग फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल भी करते रहते हैं जिससे कई बार तो फोन का तापमान काफी ज्यादा हाई हो जाता है। फोन ज्यादा गर्म होने पर न सिर्फ खराब परफॉर्मेंस देने लगता है बल्कि ये ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है। इसलिए आप ओवर हीटिंग को बिलकुल भी इग्नोर न करें।

कवर न हटानाचार्जिंग के दौरान कभी-कभी कवर न हटाना भी फोन के ओवर हीट और ब्लास्ट होने की वजह बन सकता है। चार्जिंग के दौरान हर एक फोन थोड़ा बहुत हीट करता है लेकिन अगर इसका हीट सिंक सही से नहीं होगा तो ये डिवाइस कुछ ही मिनटों में कवर की वजह से भी ओवर हीट हो सकता है।





100% तक चार्ज करनाकुछ लोग फोन को रोजाना 100% तक चार्ज करते हैं जो बैटरी हेल्थ के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इतना ही नहीं फोन को फुल चार्ज करने में डिवाइस को ज्यादा मेहनत भी करती पड़ती है। हालांकि आजकल कई स्मार्टफोन चार्जिंग लिमिट जैसे फीचर भी ऑफर करते हैं जिसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।


सॉकेट से चार्जर न हटानाकुछ लोग तो फोन को फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जर से अलग नहीं करते। इसकी वजह से फोन की बैटरी ड्राप होने के बाद बार-बार चार्जिंग ऑन-ऑफ होती रहती है। यह बहुत जल्दी आपके फोन की बैटरी हेल्थ को खराब कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages