बीच सड़क पर मारपीट की और जय श्री राम बुलवाया', बेंगलुरु में शख्स से बदसलूकी; FIR दर्ज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 25, 2025

बीच सड़क पर मारपीट की और जय श्री राम बुलवाया', बेंगलुरु में शख्स से बदसलूकी; FIR दर्ज

बीच सड़क पर मारपीट की और जय श्री राम बुलवाया', बेंगलुरु में शख्स से बदसलूकी; FIR दर्ज

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक मैकेनिक जमीर और उसके दोस्त वसीम पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने वसीम को दर्द में "अल्लाह" कहने पर "जय श्री राम" बोलने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना रविवार शाम को हुई।



कर्नाटक के बेंगलुरु में मारपीट का मामला। 


 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स और उसके दोस्त के साथ जबरन मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों के झुंड ने दोनों पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।

रविवार की देर शाम लगभग 4:30 से 5:30 के बीच में यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।


क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता जमीर के अनुसार, वो पेशे से मैकेनिक है। रविवार की शाम को हेगड़े नगर स्थित एजेबीजे ग्राउंड के पास वो अपनी गाड़ी रोकी और दोस्त वसीम से बात करने लगा। तभी कुछ लोग वहां आए और दोनों से जाने के लिए कहा। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई।

"जय श्री राम" बुलवाया

जमीर ने पुलिस को बताया कि जब आरोपियों ने उसके दोस्त वसीम पर हमला किया तो वसीम ने दर्द से "अल्लाह" कहना शुरू कर दिया। ऐसे में आरोपियों ने वसीम पर "जय श्री राम" कहना का दवाब डाला।


पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने जमीर के बयान पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages