अब Google बोलेगा भी! सर्च क्वेरी का इस अंदाज में मिलेगा जवाब, आएगा डबल मजा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

अब Google बोलेगा भी! सर्च क्वेरी का इस अंदाज में मिलेगा जवाब, आएगा डबल मजा

 अब Google बोलेगा भी! सर्च क्वेरी का इस अंदाज में मिलेगा जवाब, आएगा डबल मजा


गूगल अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए एआई-पावर्ड ऑडियो ओवरव्यू नामक नया फीचर लाया है। यह फीचर सर्च रिजल्ट को पढ़कर सुनाएगा जो मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए उपयोगी है। यह पॉडकास्ट-स्टाइल में 30 से 45 सेकंड की ऑडियो क्लिप देगा। ऑडियो ओवरव्यू बातचीत के अंदाज में जवाब देगा और इसमें प्ले/पॉज वॉल्यूम कंट्रोल और स्पीड बदलने जैसे विकल्प भी मिलेंगे।

अब Google बोलेगा भी! सर्च क्वेरी का इस अंदाज में मिलेगा जवाब

 पिछले कुछ समय से Google अपने सर्च इंजन को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें नए-नए फीचर जोड़ रहा है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि अब जल्द ही आपको सर्च रिजल्ट में 'AI-पावर्ड ऑडियो ओवरव्यू' देखने को मिलेगा। दरअसल, इस फीचर की मदद से Google खुद आपको रिजल्ट पढ़कर सुनाएगा। हालांकि यह फीचर फिलहाल Google Labs के तहत कुछ चुनिंदा सर्च क्वेरी के लिए पेश किया गया है।


कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के काम आएगा जो बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग करते हैं और जिन्हें टेक्स्ट पढ़ना पसंद नहीं है। उनके लिए यह ऑडियो फीचर गेम चेंजर फीचर साबित हो सकता है। यह कमाल का फीचर आपको किसी भी सर्च रिजल्ट की 30 से 45 सेकेंड की पॉडकास्ट-स्टाइल ऑडियो क्लिप देगा, जिसे वॉयस के जरिए सुनाया जाएगा। आइए सबसे पहले समझते हैं कि Google का यह नया ऑडियो ओवरव्यू क्या है।


क्या है ऑडियो ओवरव्यू?गूगल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह नया फीचर आपके सवाल का जवाब बातचीत के अंदाज में और साफ ऑडियो में देगा। उदाहरण के लिए, अगर आप सर्च करते हैं कि नॉइस कैंसलेशन हेडफोन कैसे काम करते हैं, तो सर्च रिजल्ट में नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एक बटन दिखेगा, जहां आपको Generate Audio Overview का ऑप्शन मिलेगा।


इस पर क्लिक करते ही आपको 40 सेकंड की ऑडियो क्लिप प्ले करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑडियो के जरिए आप स्क्रीन पर दिख रहे संबंधित वेब पेज की जानकारी सुन सकते हैं और उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।


मिलेंगे ये खास ऑप्शनकिसी भी म्यूजिक प्लेयर की तरह कंपनी ने Generate Audio Overview फीचर के अंदर भी कुछ ऑप्शंस ऐड किया है। इस फीचर के अंदर आपको किसी भी ऑडियो क्लिप को Play/Pause करने के लिए बटन भी मिलेगा। इसके साथ ही आपको वॉल्यूम कंट्रोल और क्विक म्यूट के लिए टॉगल भी मिलेगा। इसके अलावा, आप चाहें तो ऑडियो की स्पीड को बढ़ा या घटा भी सकते हैं। इसके लिए भी कंपनी ने इसमें एक खास फीचर जोड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages