Huawei का ये नया स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, स्विमर्स के लिए है बेहतर; अभी खरीदें कम दाम में - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 7, 2025

Huawei का ये नया स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, स्विमर्स के लिए है बेहतर; अभी खरीदें कम दाम में

 Huawei का ये नया स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, स्विमर्स के लिए है बेहतर; अभी खरीदें कम दाम में


Huawei Band 10 भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले है। ये स्लीप-HRV स्ट्रेस लेवल और 100 वर्कआउट मोड्स ट्रैक करता है। इसमें इमोशनल वेलबीइंग असिस्टेंट और 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी है। इसे Amazon पर स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

Huawei Band 10 को भारत में लॉन्च किया गया है।

Huawei Band 10 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्ट बैंड की बैटरी लाइफ 14 दिन तक है और ये पॉलिमर और एल्युमिनियम एलॉय केस ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें 1.47-इंच AMOLED रेक्टैंगुलर डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट करता है। ये स्मार्ट वियरेबल स्लीप-हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) और स्ट्रेस लेवल जैसे मेट्रिक्स ऑफर करता है। Huawei Band 10 में इमोशनल वेलबीइंग असिस्टेंट भी है। ये स्मार्ट बैंड फरवरी में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अनवील हुआ था।


Huawei Band 10 की कीमत और उपलब्धता

Huawei Band 10 की भारत में कीमत पॉलिमर केस ऑप्शन्स के लिए 6,499 रुपये से शुरू होती है। जबकि, एल्युमिनियम एलॉय बॉडी वेरिएंट्स की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी 10 जून तक स्पेशल लॉन्च ऑफर दे रही है, जिसमें पॉलिमर और एल्युमिनियम वर्जन्स की कीमत क्रमशः 3,699 रुपये और 4,199 रुपये रखी गई है। सभी वेरिएंट्स देश में Amazon के जरिए एक्सक्लूसिवली बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Huawei Band 10 के ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन्स पॉलिमर केस में हैं। जबकि, ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल और व्हाइट शेड्स एल्युमिनियम केस में हैं।



Huawei Band 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Huawei Band 10 में 1.47-इंच AMOLED रेक्टैंगुलर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 194×368 पिक्सल और 282ppi पिक्सल डेंसिटी है। साथ ही इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट भी है। स्क्रीन स्वाइप और टच जेस्चर्स सपोर्ट करती है और इसमें नेविगेशन के लिए साइड बटन भी है। ये 100 प्रीसेट वर्कआउट मोड्स जैसे रनिंग, साइक्लिंग, योगा और स्विमिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर भी है।

Huawei Band 10 स्विमर्स के लिए अच्छा है, क्योंकि कंपनी का दावा है कि ये नाइन-एक्सिस सेंसर और AI-बैक्ड स्ट्रोक रिकग्निशन फीचर्स के साथ स्विम स्ट्रोक और लैप डिटेक्शन में 95 प्रतिशत एक्यूरेट है। स्मार्ट बैंड में 5ATM वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग है और ये Android और iOS डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है।

दूसरे सेंसर की बात करें तो, Huawei Band 10 में ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनिटर्स हैं। ये स्मार्ट बैंड स्लीप-हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), स्लीप क्वालिटी और स्ट्रेस लेवल भी ट्रैक करता है। इसमें इनबिल्ट ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी हैं। इमोशनल वेलबीइंग असिस्टेंट के साथ, ये स्मार्ट बैंड वेलनेस टिप्स देता है और पॉजिटिव या कामिंग वॉच फेस सजेस्ट करता है।

Huawei का दावा है कि Band 10 सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चलता है और फुल चार्ज में 45 मिनट लगते हैं। वहीं, पांच मिनट का क्विक चार्ज दो दिन का यूज ऑफर करता है। स्मार्ट बैंड का बॉडी 8.99 mm थिक है और वजन 14 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages