किन-किन आईफोन को मिलेगा लेटेस्ट iOS 26 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, June 10, 2025

किन-किन आईफोन को मिलेगा लेटेस्ट iOS 26 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

किन-किन आईफोन को मिलेगा लेटेस्ट iOS 26 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

iOS 26 Compatible iPhone Apple ने WWDC 2025 में iPhone के लिए iOS 26 पेश किया है लेकिन यह अपडेट सभी आईफोन मॉडल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। iPhone XS iPhone XS Max और iPhone XR को iOS 26 का अपडेट नहीं मिलेगा। iOS 26 के AI फीचर iPhone 15 Pro Pro Max और सभी iPhone 16 मॉडल्स को मिलेगा।

किन iPhones को मिलेगा iOS 26 अपडेट


 Apple ने WWDC 2025 में iPhone के लिए मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 को पेश कर दिया है। आईओएस का यह लेटेस्ट वर्जन सभी आईफोन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यहां हम आपके साथ उन आईफोन मॉडल की लिस्ट (iOS 26 Compatible iPhone) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें iOS 26 का अपडेट मिलेगा।


इन तीन iPhone मॉडल को नहीं मिलेगा iOS 26 अपडेट
एपल हर साल अपने आईफोन लाइनअप के लिए नया सॉफ्टवेयर रिलीज करता है। हर साल कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले आईफोन मॉडल में से पुराने डिवाइस को अलग करती रहती है। iOS 18 को रिलीज करते हुए कंपनी ने एलान किया था कि यह अपडेट उन सभी आईफोन मॉडल के लिए रिलीज किया गया है, जो iOS 17 पर रन करते हैं। लेकिन, इस साल कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। iOS 26 सपोर्ट करने वाले आईफोन में से कंपनी ने तीन मॉडल को अलग रखा है।

iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone XRआईफोन के ऊपर बताए तीन मॉडलों को iOS 18 का सपोर्ट मिला था, लेकिन अब इन तीन मॉडल के लिए Apple लेटेस्ट iOS 26 का अपडेट जारी नहीं करेगी।





इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 अपडेटiPhone 16e
iPhone 16 and 16 Plus
iPhone 16 Pro and 16 Pro Max
iPhone 15 and 15 Plus
iPhone 15 Pro and 15 Pro Max
iPhone 14 and 14 Plus
iPhone 14 Pro and 14 Pro Max
iPhone 13 and 13 mini
iPhone 13 Pro and 13 Pro Max
iPhone 12 and 12 mini
iPhone 12 Pro and 12 Pro Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro and 11 Pro Max
iPhone SE (2nd जेनरेशन और नए मॉडल)iOS 18 की तरह iOS 26 के AI फीचर का सपोर्ट भी सिर्फ iPhone 15 Pro और Pro Max और सभी iPhone 16 मॉडल्स को मिलेगा। आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस और सभी पुराने मॉडल को नॉन-एआई फीचर्स वाला iOS 26 का अपडेट मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages