रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का पहला खिताब जीता जिसके बाद टीम का ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल क्रैश हो गया। पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत के बाद RCB के प्रशंसकों की भारी संख्या में बधाई संदेश और जश्न की तस्वीरें पोस्ट करने के कारण ऐसा हुआ। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई जिससे दुनिया भर में RCB के फैंस खुशी से झूम उठे।
RCB फैंस के जश्न ने मचाया इंटरनेट पर तूफान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले आईपीएल खिताब ने न सिर्फ टीम के ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है बल्कि ऐसा लग रहा है कि इसने इंटरनेट को भी हिला दिया है। जी हां, पंजाब किंग्स से रोमांचक जीत के साथ RCB द्वारा अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के कुछ ही पल बाद टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ समय के लिए क्रैश जैसी कंडीशन बन गई, जिससे पोस्ट लोड नहीं हो पा रहे थे। यह फैंस की बढ़ती संख्या के कारण हुआ है।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई पोस्ट
RCB के सोशल मीडिया एडमिन ने तुरंत X (पहले ट्विटर) पर जाकर इंस्टाग्राम पेज के स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया, जिसके साथ कैप्शन लिखा था 'हमने वाकई इंस्टाग्राम क्रैश कर दिया है।' कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई, जिसने दुनिया भर में RCB के फैंस के लिए सेलिब्रेशन को और ज्यादा बढ़ा दिया। टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर, जिसके 20.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, बधाई वाले मैसेज, विराट कोहली की इमोशनल रिएक्शन वाली क्लिप और स्टेडियम से जश्न के पलों की जैसे बाढ़ आ गई जिससे प्लेटफॉर्म के सर्वर कुछ टाइम के लिए जाम हो गए।
#CongratulationsRCB हुआ ट्रेंडइंस्टाग्राम अकाउंट क्रैश वाली पोस्ट के बाद आरसीबी ने अपने अकाउंट से एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा 'हमने देश को लाल रंग से रंग दिया।' इसके बाद सोशल मीडिया पर माहौल को कैप्चर करते हुए थोड़ी ही देर में #CongratulationsRCB तुरंत ट्रेंड करने लगा। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी के फैंस को न केवल ट्रॉफी मिली, बल्कि उन्हें अपनी खुशी के साथ इंस्टाग्राम को क्रैश करने का मौका भी मिला।

2014 से RCB को सपोर्ट कर रही हैं अनुष्कावहीं, इस जबरदस्त मैच के बाद विराट ने बताया कि अनुष्का 2014 से RCB को सपोर्ट कर रही हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया। विराट ने यह भी बताया कि यह अनुष्का के लिए भी 11 साल का लंबा सफर रहा है। वह हर मुश्किल और आसान मैच में स्टेडियम में मौजूद थीं, हमें हारते और जीत के बेहद करीब देखा है।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई पोस्ट
RCB के सोशल मीडिया एडमिन ने तुरंत X (पहले ट्विटर) पर जाकर इंस्टाग्राम पेज के स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया, जिसके साथ कैप्शन लिखा था 'हमने वाकई इंस्टाग्राम क्रैश कर दिया है।' कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई, जिसने दुनिया भर में RCB के फैंस के लिए सेलिब्रेशन को और ज्यादा बढ़ा दिया। टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर, जिसके 20.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, बधाई वाले मैसेज, विराट कोहली की इमोशनल रिएक्शन वाली क्लिप और स्टेडियम से जश्न के पलों की जैसे बाढ़ आ गई जिससे प्लेटफॉर्म के सर्वर कुछ टाइम के लिए जाम हो गए।
#CongratulationsRCB हुआ ट्रेंडइंस्टाग्राम अकाउंट क्रैश वाली पोस्ट के बाद आरसीबी ने अपने अकाउंट से एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा 'हमने देश को लाल रंग से रंग दिया।' इसके बाद सोशल मीडिया पर माहौल को कैप्चर करते हुए थोड़ी ही देर में #CongratulationsRCB तुरंत ट्रेंड करने लगा। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी के फैंस को न केवल ट्रॉफी मिली, बल्कि उन्हें अपनी खुशी के साथ इंस्टाग्राम को क्रैश करने का मौका भी मिला।

2014 से RCB को सपोर्ट कर रही हैं अनुष्कावहीं, इस जबरदस्त मैच के बाद विराट ने बताया कि अनुष्का 2014 से RCB को सपोर्ट कर रही हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया। विराट ने यह भी बताया कि यह अनुष्का के लिए भी 11 साल का लंबा सफर रहा है। वह हर मुश्किल और आसान मैच में स्टेडियम में मौजूद थीं, हमें हारते और जीत के बेहद करीब देखा है।
No comments:
Post a Comment