Vivo लॉन्च कर सकता है 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 7, 2025

Vivo लॉन्च कर सकता है 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत

 Vivo लॉन्च कर सकता है 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत


Vivo Y19 5G पिछले महीने भारत में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। अब कंपनी Y-series में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 7.49mm पतला डिजाइन होगा। ये 15000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।


Vivo Y Series में एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Photo- vivo Y19 5G.



 Vivo Y19 5G पिछले महीने भारत में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5,500mAh बैटरी के साथ अनवील हुआ था। अब, चीनी टेक ब्रांड कथित तौर पर देश में Y-सीरीज में नया स्मार्टफोन अनवील करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि फोन का मॉनिकर सामने नहीं आया है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। बताया गया है कि अपकमिंग Vivo Y-series हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा और इसका बिल्ड 7.49mm थिक होगा।


91mobiles ने इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से बताया कि Vivo भारत में Y-series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये 15,000 रुपये से कम सेगमेंट में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है।

मिला जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग Vivo Y-series फोन फेस्टिव गोल्ड, फ्रीस्टाइल व्हाइट और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फ्रीस्टाइल व्हाइट कलर वेरिएंट में रियर पैनल पर यूनिक पैटर्न होगा। इसकी थिकनेस 7.49mm होगी।



फिलहाल, रिपोर्ट में अपकमिंग Vivo Y-series फोन का नाम, लॉन्च टाइमलाइन और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स शामिल नहीं हैं। Vivo के पास वर्तमान में Y78 5G, Vivo Y200 Pro और Vivo Y300 Plus जैसे कर्व्ड स्क्रीन वाले कई स्मार्टफोन्स हैं।

Vivo Y19 5G की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

मई में लॉन्च हुआ Vivo Y19 5G, Vivo की Y-series फैमिली में लेटेस्ट एडिशन है। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है।

Vivo Y19 5G में 6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। रियर में डुअल कैमरा यूनिट है, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 0.08-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसमें IP54-रेटेड बिल्ड और 5,500mAh बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages