बड़ा डिस्प्ले, पतली बॉडी: Vivo X Fold 5 है फ्यूचर रेडी! जल्द होगा भारत में लॉन्च - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 4, 2025

बड़ा डिस्प्ले, पतली बॉडी: Vivo X Fold 5 है फ्यूचर रेडी! जल्द होगा भारत में लॉन्च

 बड़ा डिस्प्ले, पतली बॉडी: Vivo X Fold 5 है फ्यूचर रेडी! जल्द होगा भारत में लॉन्च


वीवो जल्द ही सैमसंग को टक्कर देने के लिए अपना फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 चीन में लॉन्च कर सकता है। यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। टीजर के अनुसार डिवाइस का वजन सिर्फ 209 ग्राम है। वीवो एक्स फोल्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.53-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकती है।

बड़ा डिस्प्ले, पतली बॉडी: Vivo X Fold 5 है फ्यूचर रेडी


ऐसा लग रहा है कि सैमसंग को टक्कर देने के लिए वीवो जल्द ही अपना अगला फोल्डेबल Vivo X Fold 5 इस महीने चीन में लॉन्च कर सकता है। इस बार ऐसा भी कहा जा रहा है कि वीवो भारत में भी अपना स्टैंडर्ड फोल्डेबल फ्लैगशिप पेश कर सकता है। जबकि कंपनी पिछले कुछ समय से फोल्डेबल के साथ टेस्ट कर रही है। इंडियन यूजर्स के पास अभी सिर्फ प्रीमियम एक्स फोल्ड 3 प्रो है, जिसे पिछले साल 1,59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी ने स्टैंडर्ड एक्स फोल्ड 3 कभी भारत में पेश नहीं किया। खैर अब ये बदलाव जल्द ही हो सकता है, क्योंकि सामने आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक्स फोल्ड 5 अगले महीने 10 जुलाई को वीवो X200 एफई के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।


सबसे हल्के फोल्डेबल फोन में से एक
वीवो एक्स फोल्ड 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है जो एक्स फोल्ड 3 प्रो में मिलता है, जिससे वीवो अपने इस डिवाइस का प्राइस भी कम कर सकता है और सैमसंग जैसे ब्रांड को टक्कर दे सकता है। वीवो ने शुरुआती टीजर में कंफर्म किया है कि यह दुनिया के सबसे हल्के फोल्डेबल फोन में से एक होगा।

टीजर के अनुसार, डिवाइस का वजन सिर्फ 209 ग्राम है, जो एक्स फोल्ड 3 के 219 ग्राम और एक्स फोल्ड 3 प्रो के 236 ग्राम से भी हल्का है। मोटाई के मामले में भी वीवो एक्स फोल्ड 5 ओपन होने पर 4.3 मिमी और मोड़ने पर 9.33 मिमी मोटा होने वाला है। हालांकि ये ओप्पो फाइंड एन5 को टक्कर देने के लिए काफी नहीं है, फिर भी यह इसे सबसे पतले और सबसे हल्के फोल्डेबल में से एक बना देगा।





Vivo X Fold 5 के खास फीचर्सVivo X Fold 5 में कवर स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.53-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। साथ ही डिवाइस में 2K+ रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.03-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले मिल सकता है। डिवाइस 6,000mAh की बैटरी भी ऑफर कर सकता है, जो इसे फोल्डेबल फोन पर अब तक देखी गई सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बना देगा। कहा जा रहा है कि फोन में 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

इस बार डिवाइस का कैमरा भी बेहतर हो सकता है जिसमें इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है, जबकि रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages