स्टीव स्मिथ की वापसी से ये प्लेयर हुआ बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का किया एलान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

स्टीव स्मिथ की वापसी से ये प्लेयर हुआ बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का किया एलान

 स्टीव स्मिथ की वापसी से ये प्लेयर हुआ बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का किया एलान


WI vs AUS 2nd Test वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मैच 3 जुलाई को ग्रेनाडा में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया था। अब दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का एलान हो गया है जिसमें स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जबकि जोश इंग्लिश को बाहर किया गया है।


WI vs AUS 2nd Test: Steve Smith की प्लेइंग-11 में वापसी


 WI vs AUS 2nd Test Playing XI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Frank Worrell Trophy) खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से अपने नाम किया था। अब दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 3 जुलाई से ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस (National Cricket Stadium, St Georges) में खेला जाना है।

इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच से दोनों ही टीमें ने अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे सीजन का आगाज कर लिया हैं। इस बीच दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का एलान हो गया है। दाएं हाथ के बैटर स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है। इसकी जानकारी कप्तान पैट कमिंस ने दी।

WI vs AUS 2nd Test: Steve Smith की प्लेइंग-11 में वापसी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS 2nd Test Playing 11) की प्लेइंग-11 का एलान किया।


उन्होंने ये कंफर्म किया कि स्टीव स्मिथ, जिनकी उंगली में चोट डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लगी थी, अब वह ठीक होकर दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की वापसी से जोश इंग्लिश को बाहर किया गया है।

स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट मैच अपनी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे। अब उनकी दूसरे टेस्ट के लिए वापसी हुई है। कप्तान पैच कमिंस ने साथ ही कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में खेल रहे होंगे तो स्मिथ अपने पसंदीदा स्थान स्लिप कॉर्डन में नहीं होंगे।


कमिंस ने आगे कहा कि फील्डिंग के लिए हमें अभी भी संभावित रूप से इसे थोड़ा प्रबंधित करने की जरूरत है, इसलिए हो सकता है कि वह अक्सर स्लिप में न हो, शायद स्पिन के लिए वह ठीक हो जाएगा, लेकिन फिर से फुर्ती के लिए उन्हें एक और सप्ताह इंतजार करना पड़ सकता है।

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages