14 साल के Vaibhav Suryavanshi तो बन गए सुपरस्‍टार, क्रिकेटर पर फिदा हुई दो लड़कियां; 6 घंटे ड्राइव करके मिलने आईं - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 10, 2025

14 साल के Vaibhav Suryavanshi तो बन गए सुपरस्‍टार, क्रिकेटर पर फिदा हुई दो लड़कियां; 6 घंटे ड्राइव करके मिलने आईं

 14 साल के Vaibhav Suryavanshi तो बन गए सुपरस्‍टार, क्रिकेटर पर फिदा हुई दो लड़कियां; 6 घंटे ड्राइव करके मिलने आईं


Vaibhav Suryavanshi आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स पर दो फोटो शेयर की है जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की दो महिला जबरा फैंस उनके साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ राजस्थान ने एक्स पर कैप्शन में लिखा है कि ये सबूत है कि उनकी फैंस क्यों अच्छे हैं। वैभव की ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


14 साल के Vaibhav Suryavanshi की महिला जबरा फैंस

Vaibhav Suryavanshi Photo: सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों को रातोंरात सुपरस्टार बनते हुए देखा जाता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी मेहनत के दम पर दुनिया में अपनी पहचान बना लेते हैं।


क्रिकेट की दुनिया में भी ये देखने को मिलता है। इन दिनों एक ऐसा नाम है जिसकी चर्चा खूब हो रही है। वो और कोई नहीं, बल्कि वैभव सूर्यवंशी ही हैं, जिनकी हर दिन फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।


आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR Player Vaibhav Suryavanshi) के लिए बल्ले से अपनी काबिलियत का नजारा पेश करने वाले वैभव ने इंग्लैंड में भी अपनी छाप छोड़ी।

हाल ही में अब एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है, जहां इंग्लैंड में उनसे मिलने के लिए दो लड़कियों दीवानी हो गई और उनमें से एक फैन तो 6 घंटे दूर गाड़ी चलाकर उनसे मिलने पहुंची। सोशल मीडिया पर अब उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

Vaibhav Suryavanshi की महिला जबरा फैंस



दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये सबूत है कि क्यों हमारे पास अच्छे फैन है। एक ने वॉर्सेस्टर से 6 घंटे गाड़ी चलाई। पिंक जर्सी पहनी और टीम इंडिया और वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के लिए चीयर किया।


अनाया और रिवा और वैभव के लिए एक यादगार दिन। वैभव संग इन लड़कियों की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।


अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में वैभव का कमाल

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में वैभव ने 143 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचा। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।


ये शतकीय पारी के बाद वैभव (Vaibhav Suryavanshi in England) ने बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में ये बताया कि उन्हें शुभमन गिल से इंसपेरेशन मिली, क्योंकि वह उनका मैच देखते हैं।

जैसे वह 100 और 200 रन बनाने के बाद अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं और टीम को आगे लेकर जा रहे हैं। मेरे दिमाग में ये बात थी कि मुझे लंबा खेलना है, क्योंकि मेरे पास काफी समय है। 20 ओवर बाकी थे और एक शॉट था, जहां मैंने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया, जिसकी वजह से मैं नॉटआउट हुआ। मैं उनकी (गिल) तरह लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में भारत के टॉप परफॉर्मर वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने इन पांच मैचों में 71 के औसत और 174.01 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages