अंतरिक्ष से धरती पर 14 जुलाई को लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, नासा ने किया एलान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 11, 2025

अंतरिक्ष से धरती पर 14 जुलाई को लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, नासा ने किया एलान

 अंतरिक्ष से धरती पर 14 जुलाई को लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, नासा ने किया एलान


अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना होंगे। नासा के वाणिज्यिक यात्रा कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने बताया कि हम वापसी पर काम कर रहे हैं और एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। पहले शुभांशु को 10 तरीख को लौटना था लेकिन बाद में बदलाव किया गया।


14 जुलाई को आइएसएस से धरती के लिए रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला (फोटो- एक्स)

HIGHLIGHTSनासा ने कहा कि अनडॉक करने की वर्तमान तारीख 14 जुलाई है
एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं: नासा



 नासा ने गुरुवार को बताया कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना होंगे।

नासा के वाणिज्यिक यात्रा कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने बताया कि हम वापसी पर काम कर रहे हैं और एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें इस मिशन को अनडॉक करना होगा। अनडॉक करने की वर्तमान तारीख 14 जुलाई है।



एक्सिओम-4 यात्रियों ने 230 सूर्योदय देखे, एक करोड़ किलोमीटर यात्रा की


देश-विदेश पेज के लिए।-अंतरिक्ष यात्रियों ने आइएसएस परअपना अंतिम अवकाश दिवस बितायानई दिल्ली, प्रेट्र : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके एक्सिओम-4 दल ने दो सप्ताह की अवधि में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर 230 सूर्योदय देखे हैं और लगभग एक करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है।


शुभांशु शुक्ला, पैगी व्हिटसन, स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू सहित एक्सिओम-4 के चालक दल ने गुरुवार को आइएसएस पर अपना अंतिम अवकाश दिवस बिताया।


एक्सिओम स्पेस ने जारी किया बयान


एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा कि पृथ्वी से लगभग 250 मील दूर चालक दल ने अपना खाली समय तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने, हमारे ग्रह का नजारा देखने और प्रियजनों से फिर से जुड़ने में बिताया। इससे उन्हें अपने दैनिक प्रयोगों से कुछ विराम मिला।

इन क्षेत्रों में 60 से अधिक प्रयोग किए हैं


एक्सिओम-4 के अंतरिक्ष यात्रियों ने जैव चिकित्सा विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में 60 से अधिक प्रयोग किए हैं। यह एक्सिओम स्पेस के निजी अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अब तक किया गया सबसे अत्याधुनिक अनुसंधान है। ये अनुसंधान मानव अंतरिक्ष अन्वेषण और पृथ्वी पर जीवन का भविष्य बदल सकते हैं। इनसे मधुमेह और कैंसर के नए उपचारों और मानव स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी जैसे क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages