मानसून के आगमन के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है खासकर डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छर। इनसे निजात पाने के लिए बाजार में ₹199 की Mosquito Killer Machine उपलब्ध है। यह मशीन बग जैपर लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिसमें न कोई जहरीला केमिकल है और न ही धुआं। यह अल्ट्रावायलेट लाइट से मच्छरों को आकर्षित कर इलेक्ट्रिक करंट से मारती है।

देश के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते कई जगह तो लगातार बारिश हो रही है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में भी सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके चलते वीकेंड का मजा दोगुना हो गया है। हालांकि इस बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भी जमा हो गया है, जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है, खासकर डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छर ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा पनपते हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
इसके साथ ही बारिश में कीड़े-मकोड़ों की संख्या भी बढ़ जाती है, जो घर में काफी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इन सभी समस्याओं का एक स्मार्ट और आसान उपाय है। जी हां, इनसे बचने के लिए आप सिर्फ 199 रुपये में मच्छर मारने वाली Mosquito Killer Machine खरीद सकते हैं, जो आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर देगी। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये मच्छर मारने वाली मशीन काम कैसे करती है।
कैसे काम करती है ये Mosquito Killer मशीन?
आजकल बाजार में मच्छर मारने वाली कई तरह की मशीनें आ गई हैं, जिनमें से एक Mosquito Killer मशीन है। दरअसल, इस मशीन के अंदर बग जैपर लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें न तो कोई जहरीला केमिकल डाला जाता है और न ही इस मशीन से किसी तरह का धुआं निकलता है, इसलिए इसका आपके हेल्थ पर भी कोई असर नहीं पड़ता है।

इसमें एक तेज अल्ट्रावायलेट लाइट होती है जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जैसे ही मच्छर इस लाइट के पास आते हैं, मशीन तेज इलेक्ट्रिक करंट के जरिए उन्हें मार देती है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। आपको बस मशीन का प्लग लगाकर उसे ऑन करना है, बाकी काम मशीन खुद ही कर देगी।
Mosquito Killer मशीन की कितनी है कीमत?
वैसे तो आपको बाजार में आजकल अलग-अलग प्राइस रेंज में यह मच्छर मारने वाली मशीन मिल जाएगी, लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं (QUEBERS Mosquito & Insect Killer Lamp with UV LED Bug Killing Machine) उसकी कीमत सिर्फ 199 रुपये है, जिसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं और साइज में भी काफी छोटी है, लेकिन आप चाहे तो एक बड़ी Mosquito Killer मशीन भी खरीद सकते हैं। साइज के हिसाब से उसका दाम ज्यादा हो सकता है लेकिन छोटे कमरे के लिए ये वाली मशीन एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है।
No comments:
Post a Comment