दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग में से एक की अगले साल होगी वापसी, 2015 में हुई थी बंद; नए नाम के साथ होगा टूर्नामेंट का आयोजन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग में से एक की अगले साल होगी वापसी, 2015 में हुई थी बंद; नए नाम के साथ होगा टूर्नामेंट का आयोजन

दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग में से एक की अगले साल होगी वापसी, 2015 में हुई थी बंद; नए नाम के साथ होगा टूर्नामेंट का आयोजन

चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) की जगह अब विश्व क्लब चैंपियनशिप (WCC) शुरू होगी। इसमें आईपीएल बिग बैश एसए20 और द हंड्रेड जैसी लीगों की विजेता टीमें भाग लेंगी। बीसीसीआई ईसीबी और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का इसे समर्थन है। ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि द हंड्रेड की चैंपियन टीम भी खेलेगी। भविष्य में महिलाओं के लिए भी इसका आयोजन होगा।

Champions League T20 की अगले साल से वापसी

अगले साल से एक नई वैश्विक टी-20 लीग विश्व क्लब चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है, जो 2015 में बंद हो चुकी चैंपियंस लीग टी-20 का ही नया और बड़ा रूप होगा।

यह टूर्नामेंट दुनिया की प्रमुख टी-20 लीगों की विजेता टीमों को एक साथ लाएगा, जिसमें आईपीएल, बिग बैश लीग, एसए20, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और द हंड्रेड जैसी लीगों की विजेता टीमें हिस्सा लेंगी।


Champions League T20 की अगले साल से वापसी

इस प्रस्तावित वैश्विक टी-20 टूर्नामेंट बीसीसीआइ, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो चुका है। इस टूर्नामेंट को लेकर योजनाएं तेजी से अंतिम रूप ले रही हैं। ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने पुष्टि की कि इंग्लैंड की ओर से 'द हंड्रेड' लीग की चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी।




इससे साफ है कि अब नए प्रारूपों को भी विश्व मंच पर मान्यता मिल रही है। रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि यह बिल्कुल तय है कि भविष्य में महिलाओं के लिए भी विश्व क्लब चैंपियनशिप का आयोजन होगा। हम इसकी दिशा में काम कर रहे हैं।


2009 में हुई थी लीग की शुरुआत

2009 में शुरू हुई चैंपियंस लीग टी-20 में विभिन्न देशों की घरेलू टी-20 चैंपियन टीमें आमने-सामने होती थीं, लेकिन 2015 में इसे बंद कर दिया गया। उस समय मुख्य समस्याएं कम टीआरपी, प्रायोजकों की कमी और आइपीएल टीमों का दबदबा थीं।


मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो-दो बार यह खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, अब जब हर प्रमुख क्रिकेट देश के पास अपनी सफल टी-20 लीग है और दर्शकों की भागीदारी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है, तो ऐसा माना जा रहा है कि विश्व क्लब चैंपियनशिप का समय बिल्कुल उपयुक्त है।

दुनिया भर में टी-20 का वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में विश्व क्लब चैंपियनशिप 2026 न केवल एक रोमांचक वैश्विक मंच प्रदान करेगी, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग टीमों के बीच महामुकाबला देखने का अवसर भी देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages