गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी, खाना लेने जा रहे लोगों पर फायरिंग; 24 मरे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 13, 2025

गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी, खाना लेने जा रहे लोगों पर फायरिंग; 24 मरे

 गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी, खाना लेने जा रहे लोगों पर फायरिंग; 24 मरे


गाजा में खाना लेने के लिए जा रहे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने फायरिंग की है। इस घटना में 24 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। यह घटना रफाह शहर की है और फायरिंग के शिकार हुए लोग खाद्य सामग्री वितरित करने वाले अमेरिकी संगठन जीएचएफ के सेंटर की ओर जा रहे थे। गाजा में युद्धविराम की कोशिश के बीच इजरायली सेना के हमले जारी हैं।

गाजा में खाना लेने के लिए जा रहे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने फायरिंग की (सांकेतिक तस्वीर)

 गाजा में खाना लेने के लिए जा रहे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने फायरिंग की है। इस घटना में 24 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। यह घटना रफाह शहर की है और फायरिंग के शिकार हुए लोग खाद्य सामग्री वितरित करने वाले अमेरिकी संगठन जीएचएफ के सेंटर की ओर जा रहे थे।


शुक्रवार को ही संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में खाद्य सामग्री लेने आए लोगों पर फायरिंग की घटनाओं में 798 स्त्री, पुरुषों और बच्चों के मारे जाने की जानकारी दी थी। इनके अतिरिक्त शनिवार को गाजा में इजरायली सेना के अन्य हमलों में 28 लोग मारे गए हैं।

गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी

गाजा में युद्धविराम की कोशिश के बीच इजरायली सेना के हमले जारी हैं। शनिवार को हुए हवाई हमलों में चार बच्चों समेत 28 के मारे जाने की सूचना है। दीर अल-बलाह शहर में 13 लोग मारे गए जबकि 15 लोग खान यूनिस में मारे गए हैं।


इजरायली सेना ने कहा है कि दो दिनों में उसने करीब 250 ठिकानों को निशाना बनाया। हमास इन ठिकानों का इस्तेमाल इजरायली सेना पर हमले के लिए करता था और इनमें से कुछ में लड़ाके छिपे हुए थे।

इजरायली हमलों में अभी तक 57 हजार से ज्यादा लोग मारे गए


सात अक्टूबर, 2023 से गाजा पर जारी इजरायली हमलों में अभी तक 57 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उससे पहले हमास ने इजरायली शहरों पर हमला कर करीब 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 लोगों को जबरन गाजा में लाकर बंधक बना लिया था।

गाजा में युद्धविराम के एक अन्य प्रस्ताव पर कार्य हो रहा

इनमें से 50 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं जिनमें से 20 के ही जीवित होने की संभावना है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गाजा में युद्धविराम के एक अन्य प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है, उस पर दोनों पक्षों की सहमति बनने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages