52 साल के Karan Johar के साथ क्या हुआ? समय रैना के साथ डायरेक्टर की ऐसी फोटो वायरल होने के बाद परेशान हुए लोग - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 11, 2025

52 साल के Karan Johar के साथ क्या हुआ? समय रैना के साथ डायरेक्टर की ऐसी फोटो वायरल होने के बाद परेशान हुए लोग

 52 साल के Karan Johar के साथ क्या हुआ? समय रैना के साथ डायरेक्टर की ऐसी फोटो वायरल होने के बाद परेशान हुए लोग


हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की हालिया तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हो गए हैं। करण का ऐसा लुक देख लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके साथ क्या हो गया है। देखिए करण की समय रैना के साथ फोटो।

करण जौहर का लुक देख हैरान हुए लोग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 करण जौहर भारतीय सिनेमा के बड़े फिल्ममेकर हैं। भले ही वह पिछले कुछ समय से डायरेक्शन से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन फिल्मों को प्रोड्यूस कर नए-नए चेहरों को मौका दे रहे हैं। वह अपनी फिल्मों के चलते हेडलाइंस में छाए रहते हैं, लेकिन इस वक्त वह किसी फिल्म या बयान नहीं बल्कि अपने लेटेस्ट लुक के लिए सुर्खियों में हैं।


जो करण जौहर के बारे में जानते हैं, उन्हें पता है कि वह अपने लुक को लेकर कितना सीरियस रहते हैं। डिजाइनर कपड़ों और जूतों-बैग के अलावा पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी फिटनेस को भी बरकरार रखा है। वह पहले से काफी फिट हैं, लेकिन उनकी हालिया फोटो देख लग रहा है कि करण ने अपना और वजन घटा लिया है।


वायरल हुई समय के साथ करण की फोटो

दरअसल, सोशल मीडिया पर करण जौहर और समय रैना (Samay Raina) की एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में करण एक ग्रे कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं। रेडिट यूजर के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करण का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के होश उड़ गए। डायरेक्टर पहले से काफी पतले दिख रहे हैं।


करण जौहर को बीमार समझ रहे लोग

करण जौहर का ऐसा वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स हैरान रह गए और पूछने लगे कि आखिर उन्हें क्या हो गया। एक ने कहा, "करण जौहर के साथ क्या हो गया?" एक ने कहा, "पहले तो वो बहुत अच्छे थे। पता नहीं उन्हें वजन कम करने और कुपोषित दिखने का क्या चस्का है?" एक ने लिखा, "मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ ओजेम्पिक है, वह बीमार दिखता है, शायद वह किसी चीज से गुजर रहा है।" एक ने कहा कि वह बीमार लग रहे हैं।











करण जौहर की अपकमिंग फिल्में

बतौर निर्देशक करण जौहर 2 साल से दूर हैं। घोस्ट स्टोरीज के चार साल बाद उन्होंने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कमबैक किया था। हालांकि, दो साल से उनकी डायरेक्टेड मूवी नहीं आई है। वह फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। उनकी आने वाली निर्मित मूवीज सरजमीन, धड़क 2, होमबाउंड और आप जैसा कोई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages