अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) 4 जुलाई को रिलीज हुई। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ की ओपनिंग की। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और तीसरे दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि तीन दिनों में मूवी की कुल कमाई कितनी हो गई है।

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु पर्दे पर कुछ अलग कहानी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो इन दिनों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था। साथ ही, मूवी की पूरी कास्ट ने प्रमोशन में खूब मेहनत की है। 4 जुलाई को रिलीज होने के बाद अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का कैसा हाल रहा है।
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म मेट्रो इन दिनों की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में चल रही है। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह कास्ट और कहानी है। सितारे जमीन पर और मां जैसी फिल्मों के बीच सारा-आदित्य की मूवी लोगों के लिए नया विकल्प लेकर आई है। टिकट खिड़की पर धीरे-धीरे फिल्म अपनी पकड़ बना रही है।
मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों को पहले दिन महज 3.5 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी आई। वीकेंड फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। शनिवार को मूवी ने भारत में 6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जिसे बेहतर माना जा सकता है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रविवार को फिल्म ने 5.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सुबह तक इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 14.96 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Photo Credit- IMDb
किस से मिल रही है फिल्म को टक्कर?
इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी अच्छा नहीं माना जा सकता है। अगर आगामी दिनों में यह मेट्रो की तरह तेज रफ्तार पकड़ती है, तो शायद ही फिल्म का नाम इस साल की बेहतरीन मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। फिलहाल देखा दिलचस्प होगा कि फिल्म 50 करोड़ क्लब में कब तक शामिल हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment