रवींद्र जडेजा के 600 विकेट और 7000 रन... 73 साल बाद लॉर्ड्स में दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 15, 2025

रवींद्र जडेजा के 600 विकेट और 7000 रन... 73 साल बाद लॉर्ड्स में दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

रवींद्र जडेजा के 600 विकेट और 7000 रन... 73 साल बाद लॉर्ड्स में दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की पारी खेल रिकॉर्ड्स की छड़ी लगा दी है। जडेजा ने इन रनों की बदौलत अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 7000 रन पूरे किए। साथ ही इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों को खिलाफ लगातार चार फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। लॉर्ड्स में उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।


रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास। फोटो- रायटर

 लॉर्ड्स स्टेडियम में 5 दिन चले रोमांचक टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा था लेकिन वह मैच नहीं खत्म कर पाए।

रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए। इंग्लिश फील्डरों के बीच 'अभिमन्यु' की तरह डटे रवींद्र जडेजा नाबाद 61 रन पारी खेली। जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर लगातार चौथा अर्धशतक लगाकर नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ खेल को तीसरे सत्र तक खींचा। इस दौरान अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर गए।


जडेजा के 7000 इंटरनेशनल रन पूरे

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की पारी खेली। इन रनों की बदलौत उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट वनडे और टी20I) में मिलाकर 7018 रन बना लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 611 विकेट दर्ज भी हैं। जडेजा 600 विकेट के लेने के साथ 7 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे प्लेयर बने। उनसे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ही ऐसा कर सके। कपिल के नाम 687 विकेट और 9031 रन दर्ज हैं।

73 साल बाद लॉर्ड्स में फिर दोहराया गया इतिहास

नाबाद 61 रन की पारी खेल रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में नया इतिहास रच दिया। वह ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ी। जडेजा से पहले उनसे पहले 1952 में विनू मांकड ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे। इन 2 के अलावा कोई भी भारतीय लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर नहीं बना सका है।


इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 4 फिफ्टी

जडेजा ने एक टेस्ट सीरीज में लगातार चौथी फिफ्टी लगाई। मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर जडेजा ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 89 और 69 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 72 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की पारी खेली।


जडेजा इंग्लैंड में लगातार 4 फिफ्टी लगाने वाले भारत के तीसरे टेस्ट प्लेयर बने। उनसे पहले ऋषभ पंत और सौरव गांगुली ही ऐसा कर सके हैं। ऋषभ पंत ने साल 2021 और 2025 के इंग्लैंड दौरे को मिलाकर लगातार पांच टेस्ट अर्धशतक जड़े हैं। साल 2002 में सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक जड़े थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages