WI vs AUS 3rd Test Day 1 Match Highlights सबीना पार्क में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी बुरी तरह से बिखर गई। अच्छी शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम पहली पारी में 225 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें आखिरी 7 विकेट तो सिर्फ 68 रन के अंदर गिर गए। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

WI vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights: सबीना पार्क में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी बुरी तरह बिखर गई। अच्छी शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें आखिरी 7 विकेट तो सिर्फ 68 रन के अंदर गिर गए।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमार जोसेफ ने 4 विकेट , ग्रीव्स ने 3 और सील्स ने भी 3 विकेट चटकाए। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक बैटिंग करते हुए 9 ओवर में 1 विकेट गंवाते हुए 16 रन बनाए। ब्रायडन (8) और रोस्टन (3) रन बनाकर नाबाद लौटे।
WI vs AUS 3rd Test Day 1: पहले दिन का खेल वेस्टइंडीज के नाम रहा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने मैच को पूरी तरह पलटते हुए कंगारुओं को सिर्फ 225 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी अचानक लड़खड़ाई , जहां आखिरी 7 विकेट महज 68 रन के अंदर गिर गए।
ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाई पारी
एक समय ऑस्ट्रेलिया 129/2 के मजबूत स्थिति में था, जब स्टीव स्मिथ (48) और कैमरून ग्रीन (46) अच्छी साझेदारी बना रहे थे। लेकिन डिनर ब्रेक से ठीक पहले ग्रीन को जयडन सील्स ने शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया और वहीं से कंगारू टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
इसके बाद शमार जोसेफ (4/33), जस्टिन ग्रीव्स (3/56) और सील्स (3 विकेट) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, सभी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
मिचेल स्टार्क की वापसी से मिली राहत
ऑस्ट्रेलिया की पारी में मिचेल स्टार्क खुद बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने वापसी करते हुए अपने 100वें टेस्ट में डेब्यूटेंट केवलन एंडरसन को क्लीन बोल्ड किया। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 16 रन बना लिए थे और वे अभी भी 209 रन पीछे हैं।
नाथन लियोन को ड्रॉप
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2013 के बाद ऐसा टेस्ट खेला जिसमें नाथन लायन को उन्होंने टीम से बाहर रखा। टीम ने इस बार पूरी तरह से तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है।
वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज को पिच की परिस्थितियां स्पिन के अनुकूल लगीं और उन्होंने अपने स्पिनर जोमेल वारिकन को टीम में वापस बुलाया।
विंडीज की टीम को लगे झटके
विंडीज की टीम को चोटों से भी जूझना पड़ा। ओपनर मिकाइल लुइस और जॉन कैंपबेल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिससे केवलन एंडरसन और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ओपनिंग करने आई। हालांकि, किंग और रॉस्टन चेज ने पहले दिन का खेल में संभालकर खेला।
No comments:
Post a Comment