त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात; सीएम ने दिए जांच के आदेश
Sneha Debnath Missing त्रिपुरा की 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ दिल्ली से लापता हो गई हैं जिसके बाद त्रिपुरा सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हैं और 7 जुलाई से लापता हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम स्नेहा की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है।

HIGHLIGHTSत्रिपुरा की 19 वर्षीय स्नेहा दिल्ली में लापता।
स्नेहा को खोज रही दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम।
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हैं स्नेहा देबनाथ।
त्रिपुरा से दिल्ली आई 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ अचानक लापता हो गई है। स्नेहा के गुमशुदा होने पर त्रिपुरा सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।
स्नेहा देबनाथ के लापता होने पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया है। वहीं, स्नेहा की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
त्रिपुरा सीएम ने किया पोस्ट
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, त्रिपुरा के सबरूम में रहने वाली स्नेहा देबनाथ के गुमशुदा होने की खबर सामने आई है। स्नेहा नई दिल्ली में लापता हो गईं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को स्नेहा का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जरूरी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
तलाशी में जुटी दिल्ली पुलिस और NDRF
बता दें कि स्नेहा देबनाथ काफी रहस्यमयी तरीके से दिल्ली में लापता हो गई हैं। त्रिपुरा सीएम के निर्देश के बाद स्नेहा की तलाश तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम स्नेहा को खोज रही है, लेकिन अभी तक स्नेहा से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है स्नेहा
स्नेहा देबनाथ, दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा है। स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई को परिवार से संपर्क किया था, इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चला है।
आखिरी बार मां से की थी बात
स्नेहा के परिवार का कहना है कि उसने आखिरी बार अपनी मां से सुबह 5:56 बजे फोन पर बात की थी। इस दौरान स्नेहा ने मां को बताया कि वो अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। अगले दिन सुबह 8:45 बजे से उसका फोन बंद आने लगा। पितुनिया से बात करने पर पता चला कि उस दिन वो स्नेहा से मिली ही नहीं थी।
सिग्नेचर ब्रिज के पास गायब हुई स्नेहा
छानबीन में पता चला कि एक कैब ड्राइवर ने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था। हालांकि, इस इलाके में कोई भी सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से स्नेहा को ढूंढना मुश्किल हो गया है। 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने NDRF की टीम केa साथ मिलकर आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
बैंक अकाउंट से नहीं निकाला पैसा
पुलिस के अनुसार, स्नेहा का सारा सामान उसके कमरे में ही है और गुमशुदा होने के बाद से स्नेहा ने अपना बैंक अकाउंट भी इस्तेमाल नहीं किया है और न ही कोई पैसा निकाला है। पुलिस स्नेहा की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment