7.95-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, मिलेंगे Deepseek-सपोर्टेड AI फीचर्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

7.95-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, मिलेंगे Deepseek-सपोर्टेड AI फीचर्स

7.95-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, मिलेंगे Deepseek-सपोर्टेड AI फीचर्स

Honor Magic V5 चीन में लॉन्च हो गया है। इसमें 7.95-इंच 2K फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.45-इंच LTPO OLED कवर स्क्रीन है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है जिसे 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी बैटरी 6100mAh तक है और इसमें 66W चार्जिंग चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया गया है।

 Honor Magic V5 को बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 7.95-इंच 2K रेजोल्यूशन वाले फोल्डेबल इनर डिस्प्ले और 6.45-इंच LTPO OLED कवर स्क्रीन के साथ आता है। ये क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 6,100mAh तक की बैटरी है, जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में IP58 और IP59 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। Magic V5 के रियर में 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।

Honor Magic V5 की कीमत और कलर ऑप्शन्स

Honor Magic V5 की चीन में कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुयपे) से शुरू है। वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 9,999 (लगभग 1,19,500 रुपये) और CNY 10,999 (लगभग 1,31,400 रुपये) रखी गई है। ये डाउन गोल्ड, सिल्क रोड डुनहुआंग, वेलवेट ब्लैक और वार्म व्हाइट (ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट फिलहाल Honor China की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और 4 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू होगी।



Honor Magic V5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor Magic V5 में 7.95-इंच फ्लेक्सिबल OLED इनर डिस्प्ले है, जिसमें 2K रेजोल्यूशन, 5,000 निट्स तक ब्राइटनेस, और 4,320Hz PWM डिमिंग रेट है। इसमें 6.45-इंच LTPO OLED आउटर स्क्रीन है। फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.1 के साथ आता है और Deepseek-सपोर्टेड AI प्रोडक्टिविटी फीचर्स ऑफर करता है।
फोटोग्राफी के लिए Honor Magic V5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर और 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 3x ऑप्टिकल जूम तक का सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें दो 20-मेगापिक्सल सेंसर हैं, एक इनर स्क्रीन पर और दूसरा आउटर डिस्प्ले पर।


Honor Magic V5 का 16GB + 1TB वेरिएंट 6,100mAh बैटरी के साथ आता है, जबकि दूसरे वर्जन्स में 5,820mAh की बैटरी है। सभी मॉडल 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट में IP58 और IP59 रेटिंग्स डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका मेजरमेंट फोल्ड होने पर 8.8mm और अनफोल्ड होने पर 4.1mm है, जबकि वजन लगभग 217 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages