सैमसंग के इस पावरफुल फोन पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई को तैयार रखें पैसे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 9, 2025

सैमसंग के इस पावरफुल फोन पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई को तैयार रखें पैसे


सैमसंग के इस पावरफुल फोन पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई को तैयार रखें पैसे

Samsung Galaxy S24 Ultr को भारत में 129999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ये कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए थी। अब Amazon Prime Day 2025 सेल (12-14 जुलाई) में ये फोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 5000mAh बैटरी 45W चार्जिंग 6.8-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले और 200MP क्वाड कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।


Samsung Galaxy S24 Ultra जनवरी 2024 में भारत में 1,29,999 रुपये (12GB+256GB) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, 12GB+512GB और 12GB+1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये रखी गई थी। अपकमिंग Amazon Prime Day 2025 सेल में ये स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। Amazon ने इवेंट से पहले Galaxy S24 Ultra की इफेक्टिव सेल प्राइस का खुलासा किया है, जो 12 जुलाई से शुरू होगी।



Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइम डे डिस्काउंट

Amazon की Prime Day सेल भारत में 12 से 14 जुलाई तक चलेगी। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा, इस दौरान कस्टमर्स स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट पा सकेंगे। साथ ही इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI, 60,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।






सेल से पहले, Amazon ने सोमवार को नई दिल्ली में Prime Day इवेंट होस्ट किया, जहां सेल के दौरान मिलने वाले प्रमुख डिस्काउंट्स का खुलासा किया गया। इवेंट में ई-कॉमर्स साइट ने कंफर्म किया कि Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत भारत में Prime Day 2025 डील्स के तहत 12GB+256GB बेस वेरिएंट के लिए 74,999 रुपये से शुरू होगी। इस कीमत में बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट्स शामिल होने की उम्मीद है। ये कीमत Amazon India साइट पर भी रिवील की गई है।

Samsung Galaxy S24 Ultra टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम येलो कलर ऑप्शन्स में बिकता है। हैंडसेट टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन, और टाइटेनियम ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी आता है। लेकिन ये शेड्स Samsung वेबसाइट एक्सक्लूसिव हैं और Prime Day 2025 डील्स का हिस्सा नहीं होंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और 12-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। इसका क्वाड रियर कैमरा यूनिट 200-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो स्नैपर और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर के साथ आता है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14-बेस्ड One UI 6.1 पर चलता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages