Amazon-Flipkart सेल में शॉपिंग से पहले जरूर पढ़ें ये टिप्स, कहीं सस्ते के चक्कर में न हो जाए जेब खाली! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 13, 2025

Amazon-Flipkart सेल में शॉपिंग से पहले जरूर पढ़ें ये टिप्स, कहीं सस्ते के चक्कर में न हो जाए जेब खाली!

 Amazon-Flipkart सेल में शॉपिंग से पहले जरूर पढ़ें ये टिप्स, कहीं सस्ते के चक्कर में न हो जाए जेब खाली!


इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर सेल चल रही है जिसमें स्मार्टफोन लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। ऐसे में स्कैमर्स भी फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहा है इसलिए शॉपिंग करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतें जैसे वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें और प्रोडक्ट की कीमत उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से कंपेयर करें।

Amazon-Flipkart सेल में शॉपिंग से पहले जरूर पढ़ें ये टिप्स


इन दिनों दो बड़े दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है। Amazon पर Prime Day सेल चल रही है, जबकि Flipkart पर GOAT सेल जारी है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप से लेकर कई तरह के गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में कई लोग डिस्काउंट देखते ही झट से ऑर्डर दे देते हैं।


हालांकि, आपको बता दें कि सेल के दौरान आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है क्योंकि आजकल स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों को फंसा रहे हैं। किसी गलत वेबसाइट पर क्लिक करने से आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इन दोनों में से किसी प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग कर रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें...


असली वेबसाइट से करें शॉपिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों अमेजन प्राइम डे सेल के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स भी लाइव हैं, जिससे लोग धोखाधड़ी के जाल में फंस सकते हैं। ऐसे में आपको शॉपिंग से पहले वेबसाइट का यूआरएल अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। स्कैमर द्वारा बनाई गई वेबसाइट हूबहू असली अमेजन वेबसाइट जैसी दिख सकती है, लेकिन आपको पहले वेबसाइट की अच्छी तरह जांच करनी है और उसके बाद ही किसी भी प्रोडक्ट का भुगतान करना है।

कीमत की तुलना करें

सेल के दौरान यह भी देखा गया है कि कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पहले तो प्रोडक्ट्स को काफी ऊंचे दाम पर लिस्ट करते हैं और बाद में उनकी कीमत कम कर देते हैं, जिसे देखकर हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि सामान काफी सस्ते दाम में मिल रहा है और बैंक ऑफर्स से और भी पैसे बचाए जा सकते हैं, लेकिन आपको पहले प्रोडक्ट की ऑफिशियल प्राइस चेक करनी चाहिए। प्रोडक्ट की कीमत की तुलना करने के बाद ही आपको किसी प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर प्लेस करना चाहिए।

डिलीवरी के वक्त ये ऑप्शन रखें ऑन

यूजर्स को कई बार बॉक्स में असली प्रोडक्ट की जगह साबुन या अन्य चीजें मिली हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप भी ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट ऑर्डर कर रहे हैं, तो ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करें। इससे डिलीवरी बॉय पहले आपको प्रोडक्ट खोलकर दिखाएगा। इसके बाद ही आपको उसके साथ ओटीपी शेयर करना है।

इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाएगी। हालांकि, ओपन बॉक्स डिलीवरी केवल महंगे प्रोडक्ट्स पर ही उपलब्ध होती है। ऐसे में आपको यह जरूर जांच लेना चाहिए कि आप जिस प्रोडक्ट का ऑर्डर दे रहे हैं, उसमें यह सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages