Amazon Prime Day सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने लॉन्च किया नया कैशबैक प्रोग्राम, ग्राहकों को ऐसे मिलेगा फायदा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 11, 2025

Amazon Prime Day सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने लॉन्च किया नया कैशबैक प्रोग्राम, ग्राहकों को ऐसे मिलेगा फायदा

 Amazon Prime Day सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने लॉन्च किया नया कैशबैक प्रोग्राम, ग्राहकों को ऐसे मिलेगा फायदा


Amazon भारत में Prime Day 2025 सेल 12 जुलाई से शुरू करेगा जिसमें भारी छूट मिलेगी। इससे पहले Amazon ने Rewards Gold कैशबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है। प्राइम मेंबर्स को चुनिंदा Amazon Pay ट्रांजैक्शन पर 5% तक कैशबैक मिलेगा जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3% कैशबैक मिलेगा। यह लाभ शॉपिंग और बिल पेमेंट्स पर 25 ट्रांजैक्शन के बाद मिलेगा।


Amazon की प्राइस डे सेल 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है।

 Amazon भारत में अपनी Prime Day 2025 सेल को 12 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। 14 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। सेल शुरू होने से पहले, ई-कॉमर्स साइट ने शॉपर्स के लिए कुछ अर्ली डिस्काउंट डील्स की घोषणा की है। इसके अलावा, Amazon ने अब Rewards Gold नाम का एक कैशबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें Amazon Pay से चुनिंदा कैटेगरीज में पेमेंट करने पर यूजर्स को 5% तक कैशबैक मिलेगा।



Amazon Pay ने भारत में लॉन्च किया Rewards Gold प्रोग्राम

Amazon ने प्रेस रिलीज में पुष्टि की कि Amazon Pay Rewards Gold प्रोग्राम के तहत, प्राइम मेंबर्स को एलिजिबल ट्रांजैक्शन्स पर 5% कैशबैक और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3% कैशबैक मिलेगा। इस फायदे के लिए, यूजर्स को शॉपिंग या बिल पेमेंट्स के लिए Amazon Pay से 25 ट्रांजैक्शन्स पूरी करनी होंगी। क्वालिफाई करने के बाद, यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरीज और मर्चेंट्स पर हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मिलेगा।


कंपनी का कहना है कि Rewards Gold प्रोग्राम के साथ कस्टमर्स Amazon India की Prime Day 2025 सेल से पहले अपनी सेविंग को बूस्ट कर सकते हैं। 25 Amazon Pay ट्रांजैक्शन्स में UPI पेमेंट्स, मनी ट्रांसफर, QR कोड स्कैन, बिल पेमेंट्स, या शॉपिंग शामिल हो सकती हैं।



Amazon Pay के Rewards Gold प्रोग्राम के तहत, प्राइम मेंबर्स को ग्रॉसरी, कपड़े, ट्रैवल, फूड डिलीवरी जैसी कैटेगरीज पर 5% कैशबैक मिलेगा। कैशबैक रिवॉर्ड्स को Amazon वेबसाइट और 55,000 से ज्यादा पार्टनर मर्चेंट साइट्स पर, जिनमें 5,000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स शामिल हैं, इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rewards Gold के साथ, 5% कैशबैक ऑफर्स Ola, Domino's और Zomato के District जैसे ऐप्स पर मिलेंगे। बायर्स Microsoft Xbox और JioHotstar सब्सक्रिप्शन्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी कैशबैक पा सकते हैं। क्वालिफाइड यूजर्स चुनिंदा OnePlus प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स का भी आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने बताया कि Amazon Pay ICICI Bank Credit Card वाले Amazon यूजर्स Rewards Gold प्रोग्राम में अतिरिक्त फायदे उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages