लात-घूसों से मैसेज दिया जा रहा है', जानें किस बात पर भड़के देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में एनसीपी और बीजेपी विधायकों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर चिंता जताई और कहा कि विचारों की जगह लात-घूंसों से संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा में सुरक्षा कड़ी करने और प्रवेश नियंत्रित करने की बात कही। फडणवीस ने मुंबई लोकल ट्रेनों में नई एसी ट्रेनों को शुरू करने का भी आश्वासन दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को एनसीपी (शरद पवार) विधायक और बीजेपी विधायक के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चर्चा के बजाय, लात-घूंसों से संदेश दिया जा रहा है।
शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, "संदेश जनता तक विचारों और चर्चाओं के माध्यम से पहुंचना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से संदेश अब लात-घूंसों के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा की लॉबी में एनसीपी (शरद पवार) विधायक जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच हुई झड़प में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
'विधानसभा में एंट्री को किया जाएगा कंट्रोल'
उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानमंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी और लोगों के प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समग्र और प्रगतिशील महाराष्ट्र की दिशा में काम कर रही है और मुंबई की सूरत बदलने वाली कई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुंबई को महाराष्ट्र से कोई अलग नहीं कर सकता, हजारों सालों में भी नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि मराठी 'मानुष' की आवाज भी मुंबई में बुलंद रहेगी।
देवेंद्र फडणवीस ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने मुंबई की लोकल ट्रेनों और धारावी पुनर्विकास परियोजना के बारे में भी कुछ घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, "मुंबई की लोकल ट्रेनों में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए, पूरी तरह से बंद दरवाजों वाली नई एसी लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और केंद्रीय रेल मंत्री जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे।"
इसके अलावा, फडणवीस ने धारावी निवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि किसी को भी विस्थापित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "पात्र निवासियों को अगले 7 वर्षों में धारावी में ही नए घर मिलेंगे और व्यवसायियों को उस क्षेत्र में व्यावसायिक इकाइयां मिलेंगी। अपात्र निवासियों को मुंबई के अन्य हिस्सों में घर दिए जाएंगे।"
No comments:
Post a Comment