निकोलस पूरन की टीम ने किया कमाल, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स एमएलसी से बाहर
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में निकोलस पूरन की एमआई न्यूयॉर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को हराकर बाहर कर दिया। डलास में खेले गए इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत खराब रही और एमआई न्यूयॉर्क ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। अब एमआई न्यूयॉर्क का मुकाबला चैलेंजर मैच में टेक्सास सुपर किंग्स से होगा।

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने 2 विकेट से जीत हासिल की।
यह रोमांचक मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रकारे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जीत हासिल करने वाली एमआई न्यूयॉर्क की टीम अब 11 जुलाई को चैलेंजर मैच में टेक्सास सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
MLC 2025 से बाहर हुई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय बहुत कारगर साबित हुआ। पहले बैटिंग करने आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम की शुरुआत खराब रही। उनके बल्लेबाज शुरुआत से ही उनके बल्लेबाज दबाव में नजर आए।
ओपनर मैथ्यू शॉट और टिम सीफर्ट कुछ खास नहीं कर सके और पावरप्ले में ही टीम ने अपने महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। दोनों ओपनर्स कुल मिलाकर 7 रन ही बना सके।
जैक फ्रेजर भी 4 रन और संजय के बल्ले से 5 रन निकले। कूपर कॉनोली ने 23 रन की पारी खेली, लेकिन उसके बाद विकेट गिरते चले गए। सिर्फ जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली।
वहीं, एमआई की टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और नॉश्टुश केन्जीगे ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रुशिल उगारकर ने तीन विकेट लिए।
Trent Boult का आखिरी ओवर में कमाल
एमआई न्यूयॉर्क की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोनाक पटेल और क्विंटन डिकॉक ने 33-33 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन महज 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं, मैच के 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।
उस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बोल्ट ने लगातार दो छक्के जड़े और हसन खान की धुनाई कर दी। हसन के उस ओवर में 15 रन खर्च हुए। आखिरी ओवर में एमआई न्यूयॉर्क की टीम को 4 रन की जरूरत थी। बोल्ट ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दो रन, दूसरी और तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर टीम को मैच जिताया।
इस हार के साथ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का MLC 2025 का सफर समाप्त हो गया है। वहीं, निकोलस पूरन की टीम का सामना अब चैलेंजर में 11 जुलाई को होना है। ये मैच 11 जुलाई को होगा। उस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह MLC Final 2025 में एंट्री करेगी। एमएलसी फाइनल में पहले से ही वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने प्रवेश कर लिया है।
No comments:
Post a Comment