भारत की इस जोड़ी का इंग्लैंड में खौफ, रोकने के लिए सब कुछ करने को तैयार मेजबान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 9, 2025

भारत की इस जोड़ी का इंग्लैंड में खौफ, रोकने के लिए सब कुछ करने को तैयार मेजबान

भारत की इस जोड़ी का इंग्लैंड में खौफ, रोकने के लिए सब कुछ करने को तैयार मेजबान

भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच बुधवार को खेला जाना है और इस मैच अगर टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा। इससे पहले इंग्लैंड की गेंदबाज को भारतीय जोड़ी का डर सता रहा है।


इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की नजरें बराबरी करने पर

 इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग का कहना है कि मैनचेस्टर में बुधवार को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम जीतकर सीरीज को पांचवें मैच तक ले जाने की पूरी कोशिश करेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए है, लेकिन इंग्लिश टीम पलटवार करना जानती है।


सीरीज अब भी पूरी तरह खुली हुई है और आगामी मैचों में हमारे लिए स्मृति और शेफाली को रोकना अहम होगा। मैच का प्रसारण रात 11 बजे से सोनी स्पो‌र्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।


दबाव में ला देती है ये जोड़ी

दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में वोंग ने कहा, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी शुरुआत में ही विपक्षी टीम को दबाव में लाने का माद्दा रखती हैं। इसलिए इस जोड़ी को रोकना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। मंधाना ने पहले ही मैच में शतक जड़ा और शेफाली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। हमें दोनों खिलाड़ियों का क्लास पता है, अगर हम इन दोनों को जल्द आउट कर लेते हैं तो हमारे पास बढ़त बनाने का मौका होगा।


इस कारण है अहम ये सीरीज

वोंग ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और ऋचा घोष का विकेट लिया था। अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैंने केवल एक मैच खेला है, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। मैं टीम में अन्य गेंदबाजों से थोड़ी अलग हूं। मैं करीब छह इंच छोटी हूं और इसलिए मेरे सामने अलग तरह की चुनौती होती है। वोंग महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस से खेलती हैं और इस वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप और अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए इस सीरीज को काफी अहम मानती हैं। उन्होंने कहा कि भारत के विरुद्ध खेलना हमेशा ही अनुभव देता है। अगले दोनों विश्व कप भारत में होने हैं और मुझे वहां खेलना का काफी अनुभव है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages