'उसने एक रात इंतजार किया,' शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक, पंत-राहुल की कर दी आलोचना - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 13, 2025

'उसने एक रात इंतजार किया,' शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक, पंत-राहुल की कर दी आलोचना

 'उसने एक रात इंतजार किया,' शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक, पंत-राहुल की कर दी आलोचना


पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच अनिल कुंबले ने पंत के रन आउट पर टिप्पणी की है। जियो हॉटस्टार से बात करते हुए उन्होंने रन लेने के समय और निर्णय की आलोचना की। उन्होंने जो रूट का उदाहरण देते हुए समझाया कि केएल राहुल को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी। हड़बड़ाहट में लिए गए फैसले से भारत को नुकसान हुआ।

ऋषभ पंत और केएल राहुल की अनिल कुंबले ने की आलोचना। फोटो- PTI

HIGHLIGHTSअनिल कुंबले ने पंत और राहुल की लगा दी क्लास
एक रन लेने के समय और निर्णय की आलोचना की
पंत 74 रन बनाकर रन आउट हुए

 इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपनी अंगुली में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बेहद दर्द के साथ बल्लेबाजी की। इस तकलीफ के बावजूद, उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।


लंच के करीब आते ही ऐसा लग रहा था कि वह राहुल के साथ पारी जारी रखेंगे। हालांकि, शोएब बशीर की गेंद पर जल्दबाजी में लिया गया एक रन महंगा साबित हुआ। पंत का विकेट हासिल करने के बाद ही लंच की घोषणा कर दी गई। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी कर ली।

हिचकिचाए थे पंत

रन लेने के निर्णय पर कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि शुरुआत में ऋषभ पंत ने कॉल किया और फिर यह सोचकर हिचकिचाए कि कोई रन नहीं है। जब केएल क्रीज से बाहर निकल आए थे तो ऋषभ पंत को रन लेना पड़ा। यह निश्चित रूप से अनावश्यक था, क्योंकि आप अगली तीन गेंद को रोक सकते थे, लंच पर जा सकते थे और फिर जो करना था कर सकते थे।
'इसकी जरूरत नहीं थी'


अनिल कुंबले ने आगे कहा, इसकी जरूरत नहीं थी। जो रूट को एक रात इंतजार करना पड़ा। वह 99 रन पर थे उन्हें अगले दिन वापसी करनी पड़ी। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, यह एक शानदार साझेदारी थी। इससे इंग्लैंड को दूसरे सत्र में जाने से पहले थोड़ा आत्मविश्वास मिला।


दो विकेट लेकर इंग्लैंड ने की वापसी

बता दें कि लंच से पहले ऋषभ पंत 112 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, ऐतिहासिक पारी खेलने के तुरंत बाद ही राहुल शोएब बशीर का शिकार बन गए और 100 रन बनाकर आउट। इन दो विकेटों की मदद से इंग्लैंड ने खेल में वापसी की और भारत क 387 रन पर समेट दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages