एक स्टार्टअप कंपनी द ब्राउजर कंपनी ने Dia नामक एक नया AI-बेस्ड ब्राउजर तैयार किया है। यह ब्राउजर वेब ब्राउजिंग के एक्सपीरियंस को बदलने के लिए तैयार है। यह 20 मिनट के वीडियो का समरी देगा और न्यूज पढ़ते समय उससे जुड़े सवालों के जवाब भी देगा। गूगल भी अपने ब्राउजर में AI सर्च मोड जोड़ रहा है लेकिन Dia ज्यादा एडवांस है।

क्या आपने कभी वेब ब्राउजर में कुछ बदलावों के बारे में सोचा है? अगर नहीं तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्योंकि पिछले कुछ सालों से वेब ब्राउजर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। हर कोई क्रोम, सफारी या Firefox जैसे रेगुलर ऐप खोलता है और उसके एड्रेस बार में जाकर जो चाहे सर्च कर लेता है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीजें जल्द ही बदलने वाली हैं। जी हां, मार्केट में जल्द ही जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक नया ब्राउजर आ रहा है जो इंटरनेट ब्राउजिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने वाला है।
नए ब्राउजर में AI करेगा मदद
दरअसल, न्यूयॉर्क की एक स्टार्टअप कंपनी 'द ब्राउजर कंपनी' ने Dia नाम का एक ब्राउजर डेवलप किया है जो रेगुलर ब्राउजर से काफी ज्यादा स्मार्ट है। इसे आप एक आसान उदाहरण से समझ सकते हैं कि अगर आप 20 मिनट का कोई वीडियो नहीं देखना चाहते हैं तो यह ब्राउजर आपको उस वीडियो का समरी टेक्स्ट में देगा।
वहीं, अगर आप कोई लेटेस्ट न्यूज पढ़ रहे हैं और उससे जुड़ा कोई सवाल आपके मन में आ रहा है या आप उससे जुड़ी कोई और जानकारी देखना चाहते हैं तो भी यह ब्राउजर आपको बिना विंडो छोड़े उसी विंडो पर यह सारी जानकारी दे देगा। इसके लिए आपको बस आपको कमांड प्लस A दबाना होगा। ऐसा करते ही ब्राउजर का AI चैटबॉट ओपन हो जाएगा। इस चैटबॉट से आप मौजूद कंटेंट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और आपको इसका तुरंत जवाब मिल जाएगा।

Gemini और ChatGPT से कितना अलग ये ब्राउजर?
अभी भी ChatGPT, Gemini और अन्य टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अलग विंडो ओपन करनी पड़ती है, जहां आपको पहले कंटेंट कॉपी-पेस्ट करना पड़ता है। जबकि दूसरी ओर यह नया Dia ब्राउजर इस प्रोसेस को काफी ज्यादा आसान बना देता है और ऐप के साथ आपकी बातचीत को और भी बेहतर बना देता है।
हाल ही में गूगल ने भी अपने ब्राउजर में AI Search मोड को ऐड किया है, जिसे इस साल के गूगल I/O इवेंट में पेश किया गया था। अब कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है और ब्राउजर के अंदर ही AI से सीधे जवाब दे रही है। हालांकि अभी भी यह Dia जितना एडवांस नहीं लगता।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी भी इस साल अपना ब्राउजर लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। बता दें कि Perplexity नाम की एक कंपनी भी Comet नाम का एक AI वेब ब्राउजर ऑफर कर रही है।
No comments:
Post a Comment