बीजेपी विधायक पर लगा सनसनीखेज मर्डर का आरोप, बयराथी बसवराज के खिलाफ FIR दर्ज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

बीजेपी विधायक पर लगा सनसनीखेज मर्डर का आरोप, बयराथी बसवराज के खिलाफ FIR दर्ज

 बीजेपी विधायक पर लगा सनसनीखेज मर्डर का आरोप, बयराथी बसवराज के खिलाफ FIR दर्ज


Shivu Murder Case बेंगलुरु में शिवकुमार की सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या का आरोप बीजेपी विधायक बयराथी बसवराज पर लग रहा है जिसके खिलाफ शिवकुमार की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन महीने पहले शिवकुमार ने बसवराज के खिलाफ प्रॉपर्टी हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी।


बीजेपी विधायक बयराथी बसवराज पर लगा शिवु की हत्या का आरोप। फाइल फोटो

 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई है। शिवकुमार (शिवु) नाम के एक शख्स ने कुछ लोगों ने बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। शिवकुमार के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, इस हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रहे बयराथी बसवराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं।


शिवकुमार की हत्या का आरोप बसवराज पर लग रहा है। शिवकुमार की मां ने बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस FIR में दावा किया गया है कि शिवकुमार की मौत के पीछे बसवराज का ही हाथ है।


कैसे हुआ शिवु का मर्डर?

बीती रात शुवकुमार हलासुरु में अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक सवार 5 लोग आए और उन्होंने धारदार हथियार से शिवकुमार पर हमला किया। शिवकुमार बुरी तरह से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। शिवकुमार के शरीर पर गहरे घाव लगे थे, जिससे उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोथ और पुलिस उपायुक्त डी देवराज ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस ने शिवकुमार की मां विजयलक्ष्मी के बयान पर FIR दर्ज कर ली है।

शिवु ने भी दर्ज कराई थी FIR

बता दें कि शिवकुमार ने भी तीन महीने पहले बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर में बसवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिवकुमार ने बीजेपी विधायक बसवराज और उनके करीबी जगदीश के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। शिवकुमार का आरोप था कि बसवराज और जगदीश मिलकर उनकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं। बसवराज के भतीजे किरण ने कई बार शिवकुमार को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पहले से था जान का खतरा

शिवकुमार ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उसपर झूठा इल्जाम लगाकर पैसे ऐंठने की भी कोशिश की जा रही है। शिवकुमार का कहना था कि बसवराज, किरण और जगदीश से उसकी जान को खतरा है। ऐसे में अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार यही तीनों होंगे।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि शिवकुमार की शिकायत पर जगदीश के खिलाफ FIR लिखी गई थी, लेकिन अदालत की कार्यवाही में इसपर रोक लगा दी गई थी। अब पुलिस शिवकुमार की हत्या की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages