Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें गूगल कब और क्या-क्या करेगा लॉन्च - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 17, 2025

Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें गूगल कब और क्या-क्या करेगा लॉन्च

 Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें गूगल कब और क्या-क्या करेगा लॉन्च


Google Pixel 10 Series के लॉन्च की घोषणा कर दी है। 20 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सेल वॉच 4 और गूगल पिक्सेल बड्स 2a के साथ पिक्सेल सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस बार कंपनी Pixel 10 Pixel 10 Pro Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold लॉन्च करेगी। गूगल का फोकस हार्डवेयर अपग्रेड पर रहेगा।

Google Pixel 10 Series 20 अगस्त को लॉन्च होगी।


 Google ने आखिरकार Pixel 10 Series के लॉन्च का एलान कर दिया है। गूगल अपने एनुअल लॉन्च इवेंट Made by Google में पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन के साथ Google Pixel Watch 4 और Google Pixel Buds 2a को भी लॉन्च करेगा। गूगल का यह इवेंट 20 अगस्त को आयोजित होना है। Pixel 10 सीरीज में कंपनी इस बार भी चार स्मार्टफोन - Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च करेगा। यहां हम आपको इस इवेंट और अपकमिंग डिवाइस के बारे में अब तक सामने आई जानकारी बता रहे हैं।



Made by Google 2025 कब और कहां होगा?

Google ने कन्फर्म किया है कि Pixel 10 सीरीज का लॉन्च 20 अगस्त को होगा। यह इवेंट न्यूयॉर्क सिटी में भारतीय समयानुसार रात में 10.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल वेबसाइट के साथ YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।


Pixel 10 Series में क्या होगा खास?

Google Pixel 10 सीरीज पर सभी नजरें रहेंगी। गूगल हर बार की तरह कई मॉडल - Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार गूगल का फोकस डिजाइन के बजाय हार्डवेयर अपग्रेड पर रहेगा। पिक्सल 10 सीरीज को लेटेस्ट Tensor G5 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह चिप पहले से ज्यादा पावर इफिसीएंट और हीट मैनेजमेंट के मामले में बेहतर होगा।


Google Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ इस फोन को लॉन्च करेगी।
Google Pixel Watch 4 संभावित खूबियां

Google को लेकर खबर है कि कंपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन के साथ नए वीयरेबल डिवाइसेस भी लॉन्च करेगा। कंपनी Pixel Watch 4 स्मार्टफोन को दो अलग-अलग साइज में लॉन्च करेगी। पिक्सल वॉच 4 को मिलने वाले अपग्रेड की बात करें तो कंपनी इसकी बैटरी लाइफ, फिटनेस ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज को इंप्रूव करेगी।

Google Pixel Buds 2a की संभावित खूबियां

Google Pixel Buds 2a भी 29 अगस्त को एंट्री कर सकता है। यह कंपनी के मौजूदा प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स का बजट ऑप्शन होगा। गूगल इस बार इसके चार्जिंग एक्सेसरीज को रिफ्रेश कर सकती है। इसके साथ ही इसमें एआई फीचर्स भी मिल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages