OnePlus आज लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 8, 2025

OnePlus आज लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी

OnePlus आज लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी

वनप्लस आज भारत में नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 लॉन्च करेगा। इवेंट दोपहर 0200 बजे यूट्यूब पर लाइव होगा जिसमें स्मार्टवॉच टैबलेट और ईयरबड्स भी पेश किए जा सकते हैं। नॉर्ड 5 में 7000mAh बैटरी 100W चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप होगा। नॉर्ड सीई 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट 8GB रैम और 7100mAh बैटरी हो सकती है।

OnePlus आज लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G फोन

 वनप्लस ने हाल ही में अपना एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13s पेश किया था जिसके बाद अब कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आज भारत में दो नए डिवाइस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 को पेश करेगी।


फोन का लॉन्च इवेंट 2:00 बजे लाइव किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी इस इवेंट में नई स्मार्टवॉच, एक टैबलेट और नए TWS ईयरबड्स भी पेश कर सकती है। चलिए वनप्लस के इन दोनों अपकमिंग डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...


OnePlus Nord 5 के खास फीचर्स

नॉर्ड 5 में इस बार 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो उन यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आएगी जो पूरे दिन काम, मनोरंजन या गेमिंग के लिए अपने डिवाइस पर काफी ज्यादा डिपेंड रहते हैं। साथ ही डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है, जो इसे सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस में से एक बना देगा।


नॉर्ड 5 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप देखने मिलेगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन में एक फ्लैट OLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। स्क्रीन का साइज 6.74 इंच हो सकता है।

डिजाइन के मामले में डिवाइस पिछले मॉडल के डुअल-टोन बैक से हटकर एक क्लीन लुक ऑफर करेगा। डिवाइस में वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मिलेगा। कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार होने वाला है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।


OnePlus Nord CE 5 के खास फीचर्स

Nord CE 5 ज्यादा किफायती ऑप्शन होने वाला है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस में पावरफुल MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही यह फोन 7,100mAh की बड़ी बैटरी भी ऑफर करेगा। जिसमें 80W तक की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

इस डिवाइस में भी शानदार 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages