Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस जानिए - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 6, 2025

Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस जानिए

 Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस जानिए


राशन कार्ड ई-केवाईसी अब अनिवार्य है जिससे सही लाभार्थियों को लाभ मिले। आप Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप से घर बैठे ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं। आधार नंबर कैप्चा और ओटीपी भरकर फेस ऑथेंटिकेशन करें। स्टेटस चेक करने के लिए भी Mera KYC ऐप का इस्तेमाल करें। ऑफलाइन के लिए राशन दुकान या CSC सेंटर पर आधार और राशन कार्ड लेकर जाएं।

Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका

 भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी NFSA के तहत करोड़ों नागरिकों को राशन कार्ड के जरिए सस्ता या फ्री राशन उपलब्ध कराती है। यह कार्ड न सिर्फ खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है, बल्कि एक खास पहचान दस्तावेज भी है। वहीं अब सरकार ने इसके लिए ई-केवाईसी (e-KYC) को मैंडेटरी कर दिया है ताकि स्कीम का लाभ सही लाभार्थियों को ही मिले।


नियमों के अनुसार हर 5 साल में राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया है। काफी लोगों ने आखिरी बार 2013 में ई-केवाईसी कराया था, जिसका मतलब है कि अब इसे दोबारा अपडेट करना जरूरी हो गया है लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अब आप घर बैठे भी ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...


राशन कार्ड का ई-केवाईसी कैसे करें?

स्टेप 1: इस काम को करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में 'Mera KYC' ऐप और 'Aadhaar FaceRD' ऐप इनस्टॉल करें।

स्टेप 2: इसके बाद ऐप ओपन करें और अपनी लोकेशन एंटर करें।

स्टेप 3: इधर अब आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी जो आपके मोबाइल पर आएगा उसे भरना होगा

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपको आपकी आधार डिटेल दिख जाएंगी।

स्टेप 5: यहां से अब आप ‘Face e-KYC’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

स्टेप 6: इतना करते ही कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा।

स्टेप 7: अब यहां अपनी फोटो क्लिक करें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: बस अब आपका e-KYC पूरा हो जाएगा।

कैसे चेक करें ई-केवाईसी हुआ है या नहीं?

ऊपर बताया गया प्रोसेस अगर आप कर चुके हैं और अब इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ई-केवाईसी हुआ है या नहीं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं।

इसके लिए भी आपको सबसे अपना 'Mera KYC' ऐप ओपन करना होगा।
यहां से अब अपनी लोकेशन एंटर करनी होगी।
इसके बाद आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी एंटर करें।
डिटेल्स ओपन होने के बाद ई-केवाईसी पहले हो चुकी है, तो स्क्रीन पर Status: Y दिखेगा।
वहीं, अगर ई-केवाईसी नहीं हुआ है, तो Status: N दिखाई देगा।
राशन कार्ड का ऑफलाइन ई-केवाईसी कैसे कराएं?

अगर आपको राशन कार्ड का ऑनलाइन ई-केवाईसी करने में मोबाइल से दिक्कत आ रही है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने पास के राशन दुकान या CSC सेंटर जाकर भी इस e-KYC को पूरा करवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने साथ कुछ जरूरी जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। ऑफलाइन ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लेकर जाना जरूरी है।

इसके बाद दुकान में पीओएस मशीन के जरिए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लिया जाएगा और आधार नंबर को भी वेरीफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन कम्पलीट होने पर आपके राशन कार्ड का e-KYC हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages